
सामने आया सुनैना का मुस्लिम बॉयफ्रेंड, राकेश रोशन के 'आतंकवादी' वाले कमेंट पर दिया करारा जवाब
क्या है खबर?
पिछले हफ्ते कंगना रनौत की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने सिलसिलेवार ट्वीट कर आरोप लगाए थे कि ऋतिक रोशन और उनका परिवार सुनैना रोशन को प्रताड़ित कर रहा है।
रंगोली ने दावा किया था कि सुनैना का एक मुस्लिम लड़के के साथ रिश्ते की वजह से उनके साथ मारपीट की जा रही है।
अब इस पर मामले में सुनैना के बॉयफ्रेंड रुहैल अमीन खुद खुलकर सामने आ गए हैं।
खुलासा
सुनैना के चारों ओर रखी जाती है सिक्योरिटी- रुहैल
इस मामले पर बात करते हुए रुहैल ने कहा, "ऋतिक ने खुद सुजैन से शादी की थी, और यहां हर कोई विडंबना देख सकता है। उन्हें हमारी दोस्ती भी मंजूर नहीं थी।"
मालूम हो कि सुजैन भी मुस्लिम ही थीं। ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी, लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया।
उन्होंने यह भी कहा, "मुझे पता चला है कि सुनैना के परिवार ने उसके आस-पास सिक्योरिटी का घेरा लगा दिया है।"
आरोप
पापा ने रुहैल को बताया 'आतंकवादी'- सुनैना
बता दें कि कुछ दिन पहले सुनैना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने परिवार पर कई आरोप लगाए थे।
उन्होंने बताया था कि उनके भाई ऋतिक भी इस मामले पर उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं।
सुनैना ने यह भी बताया था कि उनके पापा ने रुहैल को 'आतंदकवादी' बताया था।
सुनैना ने कहा था, "मैं एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती हूं। इस वजह से मेरे पापा ने मुझे मारा और कहा कि वह लड़का आतंकवादी है।"
रिएक्शन
राकेश के 'आतंकवादी' वाले कमेंट पर रुहैल ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इसी इंटरव्यू में सुनैना ने यह भी कहा था कि अगर वह (रुहैल) आतंकवादी होता तो क्या वह फ्री होता और मीडिया में काम कर रहा होता? क्या वह जेल में नहीं होता?
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रुहैल ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी को चरमपंथी का लेबल देना क्योंकि वह एक धर्म से संबंध रखता है, अपमानजनक है। इसकी कड़ें शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।"
बता दें कि सुनैना और रुहैल की दोस्ती फेसबुक से हुई थी।
जानकारी
कौन हैं रुहैल अमीन?
रुहैल अमीन, एक पत्रकार हैं। वह Exchange4Media से जुड़े हुए हैं और पहले टाइम्स नॉउ और हिंदुस्तान टाइम्स जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। रुहैल, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ड्रॉप आउट भी हैं।
ट्वीट
मीडिया से बात करने के बाद सुनैना का फोन ऑफ- रंगोली
वहीं, रंगोली ने ट्वीट कर लिखा, 'सुनैना, कंगना को रोज फोन करती हैं, वह बात करते-करते रो पड़ती हैं। लेकिन जब से सुनैना ने मीडिया से बात की है उसका फोन ऑफ है। उसने बताया है कि उसका परिवार उसे बहुत प्रताड़ित करता है।'
रंगोली ने आगे लिखा, 'असहाय फील कर रही हूं। समझ नहीं आ रहा क्या करूं।'
बता दें कि इस मामले पर अब ऋतिक या अन्य पारिवारिक सदस्य ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
ट्विटर पोस्ट
सुनैना कंगना को रोज फोन कर रोती है- रंगोली
For past one month Sunaina called Kangana every single day, she spoke to me and cried all the time, since she spoke to the media her phone is off, she told me her family doesn’t only hit her but sadate her as well. Feeling helpless don’t know what to do. https://t.co/Tka0LPKpqI
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) June 25, 2019