सुमोना चक्रवर्ती 10 साल से इस बीमारी से लड़ रहीं, बोलीं- लॉकडाउन में हो गईं बेरोजगार
'द कपिल शर्मा' शो से लोगों के बीच लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर फैंस के साथ अपना दर्द साझा किया है। यूं तो वह सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर अपनी बीमारी के बारे में प्रशंसकों को बताया। आइए जानते हैं सुमोना ने अपने पोस्ट में क्या कुछ लिखा।
फिलहाल कोई काम नहीं है सुमोना के पास
सुमोना ने बताया कि लॉकडाउन में उनके पास काम नहीं है। उन्होंने लिखा, 'एम जमाने बाद घर पर ठीक से वर्कआउट किया। अच्छा महसूस कर रही हूं। हालांकि, मेरे पास अभी कोई काम नहीं है, बावजूद इसके मैं अपना और अपने परिवार का पेट भरने में सक्षम हूं।' कुछ दिनों पहले सुमोना ने काम ना मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्हें कई फिल्मों से केवल इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि वह टीवी पर काम करती हैं
यहां देखिए सुमोना का पोस्ट
एंडोमेट्रियोसिस की चौथी स्टेज पर हैं सुमोना
सुमोना ने लिखा, 'मैं खासकर तब खुद को दोषी महसूस करती हूं, जब मैं PMS (प्रीमेंस्ट्रूअल सिंड्रोम) की वजह से उदास हो जाती हूं। मूड स्विंग होना मुझे बहुत परेशान करता है।' उन्होंने लिखा, 'कुछ चीजें मैंने पहले कभी शेयर नहीं कीं। मैं 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हूं। कई सालों से इसकी चौथी स्टेज पर हूं। अच्छा खानपान, एक्सरसाइज और तनाव नहीं लेना मेरे लिए जरुरी है, लेकिन लॉकडाउन मेरे लिए भावनात्मक रूप से काफी कठिन रहा है।'
हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती- सुमोना
सुमोना ने लिखा, 'मैंने अपनी भावनाएं जाहिर कीं ताकि जो कोई भी पढ़े, वो ये समझे कि हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती। हम सब किसी ना किसी चीज के लिए संघर्ष कर रहे हैं और हमारे पास लड़ने के लिए अपनी अपनी लड़ाई है।' उन्होंने लिखा, 'हम दुख, दर्द, तनाव, चिंता, नफरत से घिरे हैं। जरूरी है कि प्यार, सद्भावना और दयालुता हमारे व्यवहार से नहीं जानी चाहिए। तभी हम इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल पाते हैं।'
मेरे लिए यह लिखना आसान नहीं था- सुमोना
सुमोना ने लिखा, 'इस तरह के व्यक्तिगत नोट को साझा करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। मेरे लिए तो ऐसा करना मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर जाने जैसा था, लेकिन अगर यह पोस्ट कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है या उन्हें किसी भी तरह से प्रेरित कर सकता है तो मुझे लगता है कि यह ठीक है।' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जानिए एंडोमेट्रियोसिस के बारे में
एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी समस्या होती है, जिसमें महिलाओं के यूट्रस के अंदर के टिशू बाहर की लाइनिंग पर आ जाते हैं। ये टिशू फेलोपियन ट्यूब, ओवरीज और कई बार आंतों तक पहुंच जाते हैं, जिसके कारण पेट दर्द की समस्या बढ़ती चली जाती है। इसके लक्षणों की बात करें तो पेट के निचले हिस्से में दर्द और मासिक धर्म में अनियमितता अहम होती है। इसके लिए सर्जरी कराई जा सकती है या फिर हार्मोनल दवाएं ली जा सकती हैं।