कपिल शर्मा ने सुमाेना चक्रवर्ती को नहीं किया अपने शो में शामिल, बिगड़ गए रिश्ते?
कॉमेडियन और अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अब तक कई टीवी कार्यक्रमों और फिल्मों का हिस्सा रही हैं, लेकिन असल में उन्हें पहचान कपिल शर्मा के शो से मिली। कपिल, सुमोना को खुद के लिए लकी मानते हैं। उनके शो में कोई रहे न रहे, लेकिन सुमोना जरूर रहती हैं। हालांकि, वह कपिल के नए शो से नदारद हैं। अब खबर है कि सुमोना, कपिल से नाराज चल रही हैं।
कपिल ने नहीं किया सुमोना को फाेन?
हिन्दुस्तान टाइम्स के मताबिक शो में न शामिल होने से सुमोना परेशान हैं। उन्हें यह उम्मीद थी कि शो के डिजिटल वर्जन के लिए पूरी स्टारकास्ट वही रहेगी, लेकिन सुमोना तब नाराज हुईं, जब कपिल की तरफ से उन्हें कोई फोन नहीं आया, जबकि कपिल ने कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर को वापस शो में लिया। बताया जा रहा है कि सुमोना, कपिल की इस हरकत से खफा और हैरान हैं। उन्होंने उनसे ये उम्मीद नहीं की थी।
कपिल से नहीं हो रही बात
न्यूज पोर्टल को सूत्र ने यह भी बताया कि इसके चलते सुमोना शुरू में बहुत गुस्से में थीं और अब भी उनकी नाराजगी कम नहीं हुई है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कपिल ने उनके साथ ऐसा किया, जबकि वह शुरू से उनके साथ जुड़ी रही हैं। हालांकि, वह चुप रहकर ही इससे निपटना चाहती हैं। कपिल के साथ फिलहाल उनकी बातचीत बंद है। सुमोना से अक्सर शो में उनकी गैर मोजूदगी के बारे में पूछा जाता है।
अब आएगा कपिल के शो का नया सीजन
बता दें कि कपिल के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर हो रहा है। अब इसके दूसरे सीजन का ऐलान भी हो चुका है। रणबीर कपूर से लेकर सनी देओल तक कई सितारे इस शो के मेहमान बन चुके हैं।
हिट रही है कपिल और सुमोना की जोड़ी
बता दें कि छोटे पर्दे पर कपिल और सुमोना की खट्टी-मीठी नोक-झोंक दर्शकों को बेहद पसंद आती है। असल में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है। कपिल हमेशा से सुमोना काे अपना लकी चार्म बताते आए हैं और यही वजह है कि वह अपने हर शो में उन्हें जरूर लेते हैं। कपिल शो 'कॉमेडी सर्कस' में भी सुमोना के साथ नजर आए थे। उनकी जोड़ी सालों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही है।
सुमोना को कपिल के शो से मिली शोहरत
सुमोना ने 11 की उम्र में आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'मन' से बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 'बर्फी' से लेकर 'किक' तक उन्हें कई फिल्मों में सहायक भूमिका निभाते देखा गया, लेकिन उन्हें फिल्म जगत में कुछ खास कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया, लेकिन असल में उनके करियर में सफलता के पंख लगाए 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' ने।