कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी ने बताया कैसे छोड़ी थी स्मोकिंग, पढ़ें इंस्पायरिंग पोस्ट
क्या है खबर?
सिगरेट के डिब्बे पर लिखा रहता है, 'स्मोकिंग सेहत के लिए हानिकारक है' बावजूद इसके लोग धूम्रपान करते हैं। ऐसे में टीवी की फेमस अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने बुधवार को स्मोकिंग छोड़ने का बेहतरीन उपाय बताया है।
उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें खुद को स्मोकिंग छोड़े हुए आज दो साल हो चुके हैं।
सुमोना का कहना है कि ये मुश्किल था लेकिन वह कामयाब हो गई। कहते हैं ना, जहां चाह वहां राह!!
खुलासा
दो साल पहले सुमोना ने छोड़ी थी स्मोकिंग
सुमोना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया कि दो साल पहले, एक खास दोस्त के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने स्मोकिंग छोड़ी थी। तब से उन्होंने सिगरेट को छुई तक नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा, 'क्या ये मुश्किल था, हां था। लेकिन अब मेरा शरीर भी इसे पूरी तरह से रिजेक्ट कर देता है। अब मैं उस कमरे तक में नहीं खड़ी हो सकती जहां लोग स्मोक कर रहे होते हैं।'
इंस्टाग्राम
आशा करती हूं लोगों को प्रेरित कर पाऊंगी- सुमोना
सुमोना ने आगे लिखा, 'जब तक आप इसे छोड़ोगे नहीं तब तक इसे छोड़ना बहुत मुश्किल है। और इसके बाद यह दुनिया की सबसे आसान चीज बन जाती है।'
उन्होंने आगे यह भी लिखा, 'मैं आप सबको यह क्योंं बता रही हूं। मैं एक अभिनेत्री हूं, लोग मुझे फॉलो करते हैं। प्यार करते हैं। आशा करती हूं इससे मैं लोगों को प्रेरित कर पाऊंगी। मेरी तरफ से यह छोटी डो़ज है।'
जानकारी
दो साल पहले सुमोना की सिगरेट पीते तस्वीर हुई थी वायरल
जानकारी के लिए बता दें कि सुमोना की दो साल पहले एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें वह सिगरेट पीती नजर आ रहीं थीं। यह तस्वीर कपिल शर्मा के सेट के बैक साइड की थी।
रोल
कपिल के शो में भूरी के किरदार में नजर आ रहीं सुमोना
सुमोना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस समय कपिल शर्मा के शो में तितली यादव की बहन भूरी के किरदार में नजर आ रही हैं।
मालूम हो कि शो में तितली के किरदार में कॉमेडियन भारती नजर आ रही हैं।
इस शो के पिछले सीज़न में वह कपिल की पत्नी के किरदार में नजर आईं थीं।
दर्शकों को सुमोना और कपिल की ऑन स्क्रीन नोंक-झोंक काफी पसंद आई थी।
फिल्म
11 साल में की थी करियर की शुरुआत
बता दें कि सुमोना ने अपने करियर की शुरुआत 11 साल में की थी। वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'मन' में नजर आईं थीं।
सुमोना 'बर्फी', 'किक' और 'फिर से' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
'बड़े अच्छे लगते हैं' में सुमोना का किरदार नताशा कपूर काफी फेमस हुआ था।
इसके अलावा सुमोना, 'कहानी कॉमेडी सर्कस की', 'एक थी नायका', 'ये है आशिकी' और 'जमाई राजा' में भी दिख चुकी हैं।
व्यक्तिगत
सुमोना से प्रेरित हो छोडें सिगरेट!
वाकई सिगरेट स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है ऐसे में जो भी लोग स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं वह सुमोना के इस पोस्ट से प्रेरित होकर सिगरेट छोड़ सकते हैं। ये पोस्ट आपको सिगरेट छोड़ने में मदद कर सकता है!