Page Loader
बिग बॉस 16: शालीन भनोट पर भड़कीं सुंबुल तौकीर, क्या टूट जाएगी दोस्ती?
क्या टूट गई सुंबुल और शालीन की दोस्ती?

बिग बॉस 16: शालीन भनोट पर भड़कीं सुंबुल तौकीर, क्या टूट जाएगी दोस्ती?

Nov 22, 2022
02:56 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' में सुंबुल तौकीर, शालीन भनोट और टीना दत्ता की दोस्ती और रिश्ते को लेकर ड्रामा लगातार बढ़ता जा रहा है। टीना और सुंबुल को लेकर सोशल मीडिया पर भी दर्शक दो गुटों में बट गए हैं। कुछ लोग शालीन के व्यवहार पर उंगलियां उठा रहे हैं तो वहीं कई दर्शक सुंबुल को नासमझ बता रहे हैं। अब शो के नए प्रोमो से लगता है कि सुंबुल और शालीन की दोस्ती खत्म हो रही है।

दरार

शालीन को छोड़ अब खुद के लिए खड़ी होंगी सुंबुल

'बिग बॉस' के नए प्रोमो को देखकर लगता है कि सुंबुल को एक सबक मिला है और वह शालीन का साथ छोड़कर अब खुद के लिए खड़ी होना चाहती हैं। प्रोमो में शालीन सुंबुल से कह रहे हैं कि जब कोई उंगली उठाता है तो अपनों के साथ खड़ा हुआ जाता है। इसके जवाब में सुंबुल उनसे कहती हैं कि वह उनके साथ खड़ी नहीं होंगी जो उनके साथ खड़े नहीं होते हैं।

ट्विटर पोस्ट

शालीन पर भड़कीं सुंबुल

चर्चा

चर्चा में है सुंबुल, शालीन और टीना का ट्रायंगल

'बिग बॉस' में शुरुआत से ही शालीन, सुंबुल और टीना का ट्रायंगल चर्चा में है। जहां टीना और शालीन का रोमांस जगजाहिर है, वहीं दर्शकों को लगता है कि सुंबुल शालीन के प्रति आकर्षित हैं। घरवालों को भी ऐसा लगता है और उन्होंने कई तरह से सुंबुल को समझाने की कोशिश की। इसे लेकर टीना भी सुंबुल से नाराज दिखाई दीं। शनिवार को इसी बात पर सलमान खान ने सुंबुल की क्लास लगा दी थी।

विवाद

सलमान ने लगाई थी शालीन और सुंबुल की क्लास

शनिवार को शालीन ने सलमान से कहा कि उनके मन में सुंबुल के लिए ऐसी कोई भावना नहीं है। सुंबुल भी रो पड़ी थीं और उन्होंने कहा था कि उनके मन में शालीन के लिए ऐसी कोई भावना नहीं है। ऐसी बातें करके सिर्फ उनका तमाशा बनाया जा रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर दर्शक सुंबुल के प्रति सलमान के रवैये पर भड़क गए थे। 19 साल की सुंबुल के साथ उनका व्यवहार लोगों को पसंद नहीं आया।

एलिमिनेशन

शो से बाहर हुए गौतम विज

बीते वीकेंड 'बिग बॉस' के घर से चौथा एलिमिनेशन हो गया है। अभिनेता गौतम विज शो से बाहर हो गए हैं। उनका सफर शो के 50वें दिन में खत्म हो गया। उन्हें ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, इसलिए उनके एलिमिनेशन से प्रशंसक मायूस हैं। गौतम एक मॉडल और टीवी अभिनेता हैं। वह 'पिंजरा खूबसूरती का', 'तंत्र', 'नामकरण' और 'इश्क सुभान अल्लाह' जैसे शोज में उन्होंने नजर आ चुके हैं।