Page Loader
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बना नया गाना हुआ रिलीज, सुखविंदर सिंह ने लगाए सुर

'ऑपरेशन सिंदूर' पर बना नया गाना हुआ रिलीज, सुखविंदर सिंह ने लगाए सुर

May 21, 2025
07:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से ही पूरा देश भारतीय सेना के साहस को सलाम कर रहा है। भारतीय सिनेमा में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एक के बाद एक गाने बनाए जा रहे हैं। अब इस ऑपरेशन पर बना नया गाना रिलीज हो चुका है, जिसे सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज दी है।

गाना

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है गाना

इस गाने का नाम 'सिंदूर' रखा गया है। सुखविंदर ने इसे आकांक्षा शर्मा के साथ मिलकर गाया है। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इससे पहले भोजपुरी अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर गाना 'सिंदूर की ललकार' बनाया था। उधर, पवन सिंह भी भारतीय सेना के इस मिशन पर गाना बनाने वाले हैं। फिलहाल इस गाने की रिलीज तारीख और शीर्षक का ऐलान नहीं हुआ है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट