Page Loader
सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन फर्नांडिस के नाम नया खत- मैं तुम्हारा दिल बनकर धड़कना चाहता हूं
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा जैकलीन फर्नांडिस के लिए रोमांटिक खत

सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन फर्नांडिस के नाम नया खत- मैं तुम्हारा दिल बनकर धड़कना चाहता हूं

Feb 14, 2025
05:44 pm

क्या है खबर?

महाठग सुकेश चंद्रशेखर अभिनेत्री और अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस के प्रति अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। अब एक बार फिर उसने जैकलीन के नाम नया खत लिखा। इस बार वैलेंटाइन डे पर लिखे खत में उसने कहा कि वह अभिनेत्री को प्राइवेट जेट तोहफे में देना चाहता है ताकि उन्हें शूटिंग के लिए आने-जाने में कोई परेशानी न हो। आइए जानें सुकेश ने अपने नए रोमांटिक खत में क्या कुछ लिखा।

इजहार-ए-इश्क

मैं तुमसे सच में बहुत प्यार करता हूं- सुकेश

सुकेश ने लिखा, 'बेबी गर्ल, सबसे पहले तुम्हें वैलेंटाइन डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बेबी इस साल की शुरुआत बहुत सकारात्मकता और हमारे लिए बहुत खास चीजों के साथ हुई है और यह वैलेंटाइन भी बहुत खास है, क्योंकि यह हमारे जीवन के बाकी वैलेंटाइन डे एक साथ बिताने से बस एक कदम दूर है। बेबी, इससे पहले कि मैं आगे कुछ कहूं, मैं एक पल के लिए कहना चाहता हूं, जैकी, मैं तुमसे सच में बहुत प्यार करता हूं।'

ऐलान

सुकेश ने तोहफे में दिया प्राइवेट जेट

सुकेश आगे लिखता है, 'जैकी तुम दुनिया के सबसे अच्छे वैलेंटाइन हो। मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं।' सुकेश ने आगे खुलासा किया कि वह वैलेंटाइन डे पर जैकलीन को एक प्राइवेट जेट तोहफे में दे रहा है। उसने बताया कि जेट पर जैकलीन के नाम के शुरुआती अक्षर लिखे हुए हैं। उसने यह भी दावा किया कि जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर भी जैकलीन की जन्म तिथि है।

खुशकिस्मती

सुकेश ने खुद को बताया सबसे खुशनसीब आदमी

सुकेश ने लिखा, 'बेबी आप हमेशा काम की शूटिंग के लिए दुनियाभर में उड़ान भरती रहती हैं। अब इस जेट के साथ आपका सफर आपकी पसंद और सुविधा के अनुसार बेहद आसान हो जाएगा। इस वैलेंटाइन पर मेरी एक ही इच्छा है, अगर दोबारा जन्म होता है तो मैं तुम्हारे दिल के रूप में जन्म लेना चाहता हूं, ताकि मैं तुम्हारे अंदर धड़कता रहूं। मेरे बोम्मा, मैं इस धरती पर रहने वाला सबसे खुशनसीब आदमी हूं, क्योंकि मुझे तुम मिलीं।'

अपराध

जेल में बंद है सुकेश

बता दें कि सुकेश 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। उसके जैकलीन के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी। हालांकि, अभिनेत्री ने बार-बार सुकेश के साथ किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते से इनकार किया है। वह इस मामले में आरोपी हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनसे कई बार पूछताछ भी की है। जैकलीन और सुकेश की रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।