जैकलीन ने सुकेश पर किए खुलासे, बोलीं- मेरी भावनाओं से खेला, मेरी जिंदगी नरक बना दी

करोड़ों की ठगी मामले में जेल की हवा खा रहे सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का नाम शुरू से ही इस मामले से जुड़ा रहा है और इसमें फंसने के बाद जैकलीन को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, वहीं उनकी पेशवर जिंदगी भी काफी प्रभावित हुई है। हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट में महाठग सुकेश पर जैकलीन ने कई बयान दिए। आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं जैकलीन।
सुकेश ने खुद को बताया सरकारी अधिकारी
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जैकलीन ने कहा, "सुकेश ने मुझे गुमराह किया। उसने मेरी भावनाओं से खिलवाड़ किया और मेरी जिंदगी नरक बना दी। सुकेश ने मेरा बेवकूफ बनाया और मेरा करियर बर्बाद कर दिया। मुझे तो उसका असली नाम तक नहीं पता था।" अभिनेत्री ने कहा, "पिंकी ईरानी ने मेरे मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल को यकीन दिलाया कि सुकेश गृह मंत्रालय में अधिकारी है। सुकेश ने खुद को सन टीवी का मालिक और जयललिता का भतीजा बताया था।"
साउथ फिल्मों में काम करने की पेशकश
जैकलीन के मुताबिक, सुकेश ने कहा था कि वह उनका बहुत बड़ा फैन है और साउथ इंडियन फिल्मों में उनके साथ काम करना चाहता है। दिन में जैकलीन-सुकेश कम से कम तीन, चार बार कॉल और वीडियो कॉल करते थे। जैकलीन बोलीं, "वह मेरे शूट पर जाने से पहले रात को कॉल करता था, लेकिन मैं अनजान थी कि वह जेल से बात करता है। वह किसी कोने से कॉल करता था। बैकग्राउंड में सोफा और पर्दा दिखाई देता था।"
8 अगस्त, 2021 को हुई आखिरी बातचीत
जैकलीन ने दावा किया कि सुकेश के साथ उनकी आखिरी बात 8 अगस्त, 2021 को कॉल पर हुई थी। उसके बाद उसने उनसे कभी संपर्क नहीं किया। जैकलीन ने कहा, "मुझे उसके बारे में कुछ नहीं पता था। पिंकी ने सुकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पता होने के बाद भी मुझे कुछ नहीं बताया। सुकेश ने अपना नाम शेखर बताया था। मुझे शेखर ने बेवकूफ बनाया। उसकी गिरफ्तारी के बाद मुझे उसका असली नाम पता चला था।"
सुकेश के प्राइवेट जेट में किया सफर
जैकलीन ने यह खुलासा भी किया कि जब उन्हें केरल जाना था तो सुकेश ने उन्हें अपना प्राइवेट जेट इस्तेमाल करने के लिए कहा। दो मौकों पर जब जैकलीन, सुकेश से चेन्नई में मिली थीं तो उन्होंने उसी के प्राइवेट जेट में सफर किया था।' जैकलीन ने कहा, "मुझे तो यह भी बाद में पता चला कि सुकेश को गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के रूप में काम करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।"
सुकेश से मिलीं कैसे जैकलीन?
मनी लॉन्ड्रिंग मामले मेंं जैकलीन का नाम आया कैसे, शायद कुछ लोग इससे वाकिफ न हों। बता दें कि जैकलीन और सुकेश की जान-पहचान कराने में सबसे बड़ा हाथ पिंकी ईरानी का था, जिसकी 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले मेंं अहम भूमिका है। कथित रूप से पिंकी, सुकेश के साथ मिलकर काम करती थी। ED के अनुसार, जैकलीन से दोस्ती कराने के लिए सुकेश ने पिंकी को अच्छी-खासी रकम दी थी।
जनवरी, 2021 में शुरू हुई थी बातचीत
ED को सुकेश ने बताया था कि जैकलीन से जनवरी, 2021 में उसकी बातचीत शुरू हुई थी। तिहाड़ में बंद रहते हुए भी वह लगातार उनसे बात करता था। इस दौरान उसने अभिनेत्री को कई मंहगे तोहफे भी भेजे। जैकलीन को सुकेश ने बंगला और कार भी गिफ्ट की और यही महंगे तोहफे जैकलीन के लिए गले की फांस बन गए। बताया जा रहा था कि जैकलीन और सुकेश रिलेशनशिप में थे। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई थीं।
कौन हैं सुकेश चंद्रशेखर
कर्नाटक के बेंगलुरु से आने वाले सुकेश को अय्याश जिंदगी जीने के शौक ने शातिर ठग बनाया। बेंगलुरु पुलिस ने जब उसे पहली बार पकड़ा था, तब उसकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। सुकेश के खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।