सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन के लिए प्यारभरा खत, लिखा- तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जाऊंगा
जब से 200 करोड़ रुपये के सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आया है, वह सुर्खियों में हैं। अब भले ही जैकलीन ने सुकेश से किसी भी तरह का रिश्ता होने की बात से इनकार किया हो, लेकिन जेल में बंद सुकेश गाहे-बगाहे उनके प्रति अपने प्यार का इजहार करता रहता है। हाल ही में उसने अपने एक खत के जरिए जैकलीन को होली की शुभकामनाएं दीं। आइए जानें सुकेश ने खत में क्या लिखा।
सुकेश ने जैकलीन को बोला- आई लव यू
सुकेश ने पत्र में लिखा, 'सबसे शानदार इंसान, मेरी सदाबहार सबसे खूबसूरत जैकलीन को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 बार वापस लाऊंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा और ये मेरी जिम्मेदारी भी है।' उसने लिखा, 'तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जाऊंगा। माय बेबी गर्ल। आई लव यू माय बेबी, मुस्कुराते रहो।'
वैलेंटाइन डे पर भी याद आई थी जैकलीन के लिए मोहब्बत
सुकेश ने लिखा, 'तुम अच्छी तरह जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या मायने रखती हो और कितना मायने रखती हो? लव यू माय प्रिंसेस। मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम्हें बहुत मिस करता हूं। माय बी। मेरी बोम्मा। मेरा प्यार। मेरी जैकी।' इससे पहले वैलेंटाइन डे पर सुकेश को जैकलीन की याद आई थी। उसने कोर्टरूम से अभिनेत्री को संदेश भेजा था। सुकेश ने मीडिया से कहा था कि जैकलीन को उसकी तरफ से 'हैप्पी वैलेंटाइन डे' कहना।
जैकलीन ने किए थे सुकेश पर खुलासे
इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में जैकलीन ने बयान दिया था कि सुकेश ने उनकी जिंदगी को नरक बना दिया है, उनके करियर को बर्बाद कर दिया है और उसने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। दूसरी तरफ पटियाला हाउस अदालत में हालिया सुनवाई के दौरान सुकेश ने कहा कि जैकलीन घोटाले में शामिल नहीं थीं और उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह उनकी सुरक्षा करने के लिए वहां है।
कब शुरू हुई थी सुकेश-जैकलीन की बातचीत?
सुकेश ने ED को बताया था कि जैकलीन से जनवरी, 2021 में उसकी बातचीत शुरू हुई थी। तिहाड़ में बंद रहते हुए भी वह लगातार उनसे बात करता था। इस दौरान उसने अभिनेत्री को कई मंहगे तोहफे भी भेजे। जैकलीन को सुकेश ने बंगला और कार भी गिफ्ट की और यही महंगे तोहफे जैकलीन के लिए गले की फांस बन गए। बताया जा रहा था कि जैकलीन और सुकेश रिलेशनशिप में थे। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई थीं।
तिहाड़ में बंद है सुकेश
सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है। आरोप है कि उसने जैकलीन, नोरा फतेही समेत सारा अली खान और चाहत खन्ना जैसी कई अभिनेत्रियों को महंगे तोहफे देकर अपने झांसे में लेने की कोशिश की।