पिछले कुछ सालों में इन स्टार किड्स ने रखा फिल्मों में कदम, जानिए कैसा रहा हाल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कुछ स्टार किड्स आते ही पर्दे पर छा जाते हैं और कुछ कई साल इंडस्ट्री में गुजार देने के बाद भी सफलता का स्वाद नहीं चख पाते।
अब सैफ अली खान के साहबजादे इब्राहिम अली खान फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं।
उनकी पहली फिल्म 'नादानियां' OTT पर रिलीज होने वाली है।
आइए जानें कैसा रहा पिछले कुछ सालों में फिल्मी दुनिया में आए स्टार किड्स और उनकी फिल्मों का हाल।
#1 और #2
सुहान खान और खुशी कपूर
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने फिल्म 'द आर्चीज' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उनकी यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी।
जोया अख्तर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। इसे दर्शकों और समीक्षकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी।
फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। हालांकि, सुहाना और खुशी दोनों ने ही अपने अभिनय से दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं किया।
#3 और #4
अगस्त्य नंदा और अलीजेह अग्निहोत्री
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी 'द आर्चीज' से अभिनय जगत में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। उन्होंने साबित कर दिया कि एक्टिंग उनके खून में है।
साल 2023 में अगस्त्य के अलावा सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने भी फिल्म 'फर्रे' से चौंकाने वाला डेब्यू किया। उन्हें अभिनय के मामले में 10 में से 10 अंक मिले। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म नहीं चली थी।
#5 और #6
पश्मीना रोशन और जुनैद खान
ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन ने साल 2024 में 'इश्क विश्क- रिबाउंड' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उनके अभिनय में ताजगी नजर आई। पहली ही फिल्म में पश्मीना कमाल कर गईं। हालांकि, 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को 6 करोड़ कमाने में भी पसीना छूट गया।
उधर आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने साल 2024 में फिल्म 'महाराज' से OTT पर दस्तक दी, लेकिन उनका डेब्यू भी फीका रहा।
#7 और #8
अमन देवगन और राशा थडानी
इस साल की शुरुआत में 2 स्टार किड्स खूब चर्चा में रहे। एक थे अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और दूसरीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी।
दोनों ने फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन न तो उनका किरदार मजबूत था और ना ही उनकी अदाकारी में दम था। अभी अमन और राशा को एक्टिंट के मार्चे पर बहुत मेहनत करनी होगी।
80 करोड़ रुपये वाली उनकी फिल्म दुनियाभर में बस 9 करोड़ रुपये कमा पाई थी।