
सुहाना खान इस मामले में हैं पिता शाहरुख की कॉपी, कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने खोला राज
क्या है खबर?
सुहाना खान अपनी फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म के पहले गाने 'सुनोह' में जहां सुहाना की स्केटिंग ने लोगों का ध्यान खींचा तो 'वा वा वूम' और 'ढिशूम ढिशूम' जैसे गानों में भी उन्हें पसंद किया गया।
इन दोनों गानों को गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफ किया है, जो सुहाना के पिता शाहरुख खान के साथ भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
हाल ही में गणेश ने सुहाना पर बात की।
बयान
रिहर्सल का हिस्सा बने थे शाहरुख
न्यूज 18 से बातचीत में गणेश ने बताया कि शाहरुख गाने की तैयारी को देखने आए थे, जहां सुहाना ने उनसे कोरियोग्राफर की शिकायत भी कर दी थी।
उन्होंने बताया कि शाहरुख रिहर्सल हॉल में तब आए थे, जब 'द आर्चीज' के सभी सितारे स्केटिंग का अभ्यास कर रहे थे।
गणेश कहते हैं कि जब अभिनेता कुछ अच्छा देखते हैं तो वह बहुत उत्साहित और खुश हो जाते हैं और यहां भी सभी को देखकर ठीक वैसा ही हुआ था।
शिकायत
क्या थी सुहाना की शिकायत?
गणेश ने आगे कहा, "ब्रेक के दौरान शाहरुख, सुहाना की शिकायत लेकर मेरे पास आए। शाहरुख से सुहाना कह रही थीं कि मैं उनकी तारीफ नहीं करता। इस पर अभिनेता ने कहा कि गणेश ने कभी मेरी तारीफ नहीं की, तेरी क्या तारीफ करेगा?"
हालांकि, शूटिंग के बाद गणेश ने सुहाना की तारीफ की, जिससे वह काफी खुश हो गईं। उन्होंने कहा कि वह चाहते थे सुहाना अपना 150 प्रतिशत दें, इसलिए उन्होंने पहले उनसे कुछ नहीं कहा था।
बयान
गणेश ने सुहाना को बताया मेहनती
गणेश का कहना है कि सुहाना काफी सहज हैं और बिल्कुल अपने पिता शाहरुख पर गई हैं। वह हर चीज को तब तक करती हैं, जब तक उन्हें उसमें महारत हासिल न हो जाए।
वह कहते हैं, मुझे नहीं पता था कि वह स्केट्स में कितनी अच्छी थी। वह मेरे सामने तीन से चार बार गिरीं और जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ब्रेक की जरूरत है तो उन्होंने इनकार किया। वह हार नहीं मानतीं और बहुत मेहनती हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहरुख, गणेश के करियर का अहम हिस्सा रहे हैं। 2005 में अभिनेता ने कोरियोग्राफर के पहले एल्बम 'जी' को लॉन्च किया था। गणेश ने अभिनेता के साथ 'डॉन', 'रा.वन', 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्में की हैं। शाहरुख को वह अपना गुरु और मार्गदर्शक मानते हैं।
रिलीज
इस दिन आएगी 'द आर्चीज'
'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। यह लोकप्रिय कॉमिक 'द आर्चीज' पर आधारित है, जो 60 के दशक की एक शानदार कहानी कहती है।
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से सुहाना के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
इनके अलावा मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और अदिति सहगल की भी यह पहली फिल्म है।
जानकारी
इस फिल्म में पिता के साथ दिखेंगी सुहाना
'द आर्चीज' के बाद सुहाना अपने पिता के साथ थ्रिलर फिल्म 'किंग' का हिस्सा बन गई हैं, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की कहानी एक्शन के साथ काफी भावुक कर देने वाली होगी, जिसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।