सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शेखर कपूर पर लगाया बेवफाई का आरोप, बोलीं- मैं कब का छोड़ देती
क्या है खबर?
शेखर कपूर यूं तो अमूमन अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियाें में रहते हैं, लेकिन अब वह अपनी निजी जिंदगी के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हैं।
दरअसल, उनकी पूर्व पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब सुचित्रा ने शेखर के खिलाफ कुछ कहा हो।
वह इससे पहले भी उन पर कई आरोप लगा चुकी हैं।
आइए जानते हैं हालिया बातचीत में क्या कुछ बोलीं सुचित्रा।
दिल की बात
बचपन से ही शेखर के ख्वाब देखने लगी थीं सुचित्रा
RJ सिद्धार्थ कानन से सुचित्रा ने कहा, "मुझे लगता है कि शेखर से मेरी शादी एक कर्म था, जिसे मुझे पूरा करना था। जब मैं 10-12 साल की बच्ची थी तो सोचती थी कि मैं या तो इमरान खान (पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री) से शादी करूंगी या शेखर कपूर से।"
उन्होंने कहा, "मैं उनसे तब मिलने गई, जब वह फिल्म 'चैंपियन' के लिए कास्टिंग कर रहे थे। मुझे उनसे प्यार हो गया, लेकिन वह गंभीर नहीं थे।"
जिद
घरवालों के विरोध के बावजूद बसाया घर
सुचित्रा ने आगे कहा, "मैंने शेखर से कहा कि अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगे तो मैं तुम्हारी शक्ल कभी नहीं देखूंगी तो मैंने धमकी से उनकी शादी मुझसे करा दी। मेरे माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि शेखर तलाकशुदा थे। ऊपर से वह मेरी मां की उम्र के थे।"
उन्होंने कहा, "मेरी मां मेरे सामने गिड़गिड़ाईं कि मैं शेखर के साथ अपने रिश्ते को शादी का नाम न दूं, लेकिन मैंने किसी की एक न सुनी।"
दो टूक
"शादी बेवफाई नहीं अपमान के कारण टूटती हैं"
सुचित्रा बोलीं, "शादी के पहले साल में ही हमारे बीच मतभेद होने लगे। मैं तो तभी शेखर से अलग हो जाती, लेकिन जब मुझे पता चला कि मैं उनके बच्चे की मां बनने वाली हूं तो मेरा मन बदल गया।"
उन्होंने कहा, "हालांकि, कुछ सालों बाद जब मेरी बर्दाश्त से बाहर हो गया तो मैंने सोचा कि मुझसे नहीं हो पाएगा। शेखर ने मुझे धोखा दिया। हालांकि, मुझे लगता है कि शादियां बेवफाई नहीं, अपमान की वजह से टूटती हैं।"
कारण
शेखर के इनकार के कारण सुचित्रा ने बनाई अभिनय से दूरी
इससे पहले सुचित्रा ने कहा था, "मैं सालों तक अपने माता-पिता से लड़ीं और यहां तक कि घर भी छोड़ दिया ताकि मैं एक अभिनेत्री बन सकूं, लेकिन कुछ सालों बाद शेखर भी मेरे सपनों के बीच आने लगे।"
उन्होंने कहा, "पहले मैं अपने परिवार से लड़ रही थी, जो नहीं चाहते थे कि मैं कुछ करूं। उसके बाद मैं अपने पति से लड़ रही थी, जिनकी पितृसत्तात्मक सोच थी। फिर मैंने हमेशा के लिए अभिनय को अलविदा कह दिया।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शेखर-सुचित्रा ने 1999 में शादी की थी और 2007 में उनका तलाक हो गया था। दोनों की एक बेटी कावेरी हैं, जो सुचित्रा के साथ रहती हैं। बतौर लीड हीरोइन सुचित्रा की पहली फिल्म 'कभी हां कभी ना' थी, जिसमें शाहरुख खान उनके जोड़ीदार थे।