सुभाष घई बनाएंगे 'खलनायक' और 'कालीचरण' का सीक्वल, लॉकडाउन में ही पूरी की स्क्रिप्ट
लॉकडाउन की वजह से सभी उद्योगों पर एक ब्रेक लग चुका है। जहां एक ओर देशभर के सभी सिनेमाघर पहले ही बंद हो चुके हैं, वहीं फिल्मों की शूटिंग और रिलीज भी कोरोना के कारण रोकी जा चुकी है। हालांकि, फिल्मकार घर में रहकर भी अपनी अगली फिल्मों से जुड़े कई काम कर रहे हैं। इन्हीं में से एक मशहूर फिल्मकार सुभाष घई भी हैं। वह हर दिन 8-10 घंटों तक काम करते हैं।
लंबे से सुभाष घई की टीम कर रही है स्क्रिप्ट पर काम
हाल ही में मुंबई मिरर से बात करते हुए सुभाष घई ने बताया कि उनकी टीम पिछले छह-सात महीनों से लगातार कॉन्टेंट तैयार कर रही है। अब उनके पास दो फिल्मों की स्क्रिप्ट्स पूरी तरह तैयार है। दरअसल, ये फिल्में हैं 'खलनायक' का सीक्वल और सुभाष घई की पहली फिल्म 'कालीचरण' का रीमेक है। उन्होंने आगे कहा कि वह हर दिन तीन घंटे तक फिल्में और शोज देखते हैं। साथ ही तीन घंटे स्क्रिप्ट पर काम करते हैं।
संजय दत्त ने ही दिया सीक्वल बनाने का सुझाव
सुभाष का कहना है कि 'खलनायक' का सीक्वल बनाने के लिए संजय दत्त ने ही उन्हें कहा था। अब इस फिल्म के सीक्वल की शुरुआत बल्लू के जेल से बाहर आने के साथ की जाएगी। फिल्म में सुभाष घई एक नया यंग विलेन पेश करने वाले हैं। उनका कहना है कि इसकी स्क्रिप्ट तैयार करने में उन्हें दो साल का वक्त लगा। हालांकि, फिलहाल उनकी इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
संजय दत्त ने निभाया था गैंगस्टर का किरदार
गौरतलब है कि 1993 में रिलीज हुई फिल्म में संजय दत्त को ही मुख्य किरदार में देखा गया था। इस फिल्म में उन्हें गैंगस्टर बलराम प्रसाद उर्फ बल्लू के किरदार में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं।
सुभाष घई के लिए मील का पत्थर बनी 'कालीचरण'
1976 में आई 'कालीचरण' की बात करें तो इसमें शत्रुघ्न सिन्हा को मुख्य किरदार में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक जाबाज पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इस फिल्म से सुभाष ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। फिल्म में रीना रॉय, डैनी, अजीत और प्रेमनाथ जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखे थे। फिलहाल इसके रीमेक के लिए कोई स्टार कास्ट फाइनल नहीं हो पाई है।