सुभाष घई बॉलीवुड पर बोले- सबको पैसे कमाने की पड़ी है, सफलता से कोई मतलब नहीं
क्या है खबर?
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट देने वाले निर्देशकों में शुमार सुभाष घई एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों को ऐसी कई सदाबहार और यादगार फिल्में दी हैं, जिनको देखने के बाद वही पुराना समय याद आने लगता है और ऐसा लगता है कि काश एक बार फिर उस दौर में लौट सकते।
कई सुपरहिट फिल्में दे चुके घई ने हाल ही में बॉलीवुड और कलाकारों की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई।
बयान
आज कोई भी तय बजट में फिल्म नहीं बना रहा- घई
जाने-माने फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा को दिए हालिया इंटरव्यू में घई ने कहा, "आज लोग बड़े बजट वाली फिल्म बनाने कि कोशिश करते हैं, जिसके 90 प्रतिशत हिस्से में लोग पैसे कमाने का प्रयास करते हैं। आज इंडस्ट्री में कई विभाग हैं और सबका अपना एजेंडा है। कोई भी तय बजट में फिल्म बनाने का प्रयास नहीं कर रहा।"
उन्होंने अपने दौर का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कोशिश होती थी कि वो कम बजट में अच्छी फिल्में बनाएं।
दो टूक
"हमारी फिल्मों ने बजट से ज्यादा कमाई ना करके भी मुनाफा कमाया"
घई ने बातचीत में आगे कहा, "हम सितारों को बजट का 10 से 15 प्रतिशत हिस्सा ही भुगतान करते थे, वहीं आज 70 प्रतिशत पैसा तो कलाकार ही अपने घर ले जा रहा है।
घई ने कहा कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस अनुशासन लाने के लिए शुरु किया था। वह बोले, "मैंने कुल 43 फिल्में बनाईं, लेकिन एक भी फिल्म बजट से ज्यादा नहीं चली। इसमें भी मैंने फायदा कमाया, क्योंकि वित्तीय प्रबंधन अच्छा था।"
कारण
घई ने बताया क्यों आ रही फिल्मों की गुणवत्ता में कमी
घई बोले, "फिल्में हमारे लिए भगवान के समान थी, क्योंकि फिल्में सफल होंगी, तभी आप भगवान बनेंगे। आजकल लोग सिर्फ पैसा कमाने में व्यस्त हैं, फिल्मों के सफल होने से उनको कोई मतलब नहीं है।"
उन्होंने कहा कि आज अभिनेता नए निर्माता बन रहे हैं, उनमें फिल्म निर्माण की कला और व्यवसाय दोनों का अभाव है। उन्हें न तो निर्माण की समझ है और ना ही बिजनेस के दांव-पेंच पता हैं। लिहाजा फिल्मों में गुणवत्ता की कमी आ रही है।"
कारण
क्यों बर्बाद हो रहा बॉलीवुड?
पिछले दिनों घई ने सोशल मीडिया एक पोस्ट किया था। उन्होंने एक खाली पड़े सिनेमाघर की तस्वीर लगाते हुए बताया था कि आजकल बॉलीवुड क्यों बर्बाद हो रहा है। उन्होंने बताया कि दर्शक टिकटों की ज्यादा कीमत होने के कारण सिनेमाघरों से दूरी बना रहे हैं।
उनकी यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई, जब दर्शकों के पास फिल्में देखने के लिए OTT जैसे कई माध्यम हैं, जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने से बहुत हद तक रोकने का प्रयास किया है।
जानकारी
घई के बेहतरीन फिल्में
बतौर अभिनेता अपना करियर शुरू करने वाले राज कपूर के बाद बॉलीवुड के दूसरे शोमैन कहे जाने वाले घई ने बाद में निर्देशन में हाथ आजमाया। उन्होंने 'हीरो' से लेकर 'कर्ज', 'खलनायक', 'परदेस' और 'माय नम इज लखन' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया।