सुभाष घई की सालों बाद निर्देशन में वापसी, 'खलनायक' का सीक्वल लाने की तैयारी
सुभाष घई का सिक्का एक समय बॉलीवुड में खूब चलता था। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों को दी हैं। हालांकि, घई ने 2014 में निर्देशन से ब्रेक ले लिया था। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह निर्देशन की दुनिया में लौटने वाले हैं। खास बात यह है कि घई अपनी हिट फिल्म 'खलनायक' का सीक्वल बनाने की पूरी तैयारी में हैं। उन्होंने खुद एक हालिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया।
कई स्टूडियो से आ चुके हैं प्रस्ताव
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में घई ने कहा, "कर्मा, 'राम लखन', 'सौदागर' जैसी फिल्में आज भी प्रासंगिक हैं। 'खलनायक' पर चर्चा चल रही है कि बल्लू बलराम पर्दे पर आएगा तो कैसा होगा? हमारे पास कई स्टूडियो से प्रस्ताव हैं, लेकिन उनका दृष्टिकोण व्यावसायिक है। लिहाजा हमारे पास जो पहले से मौजूद है, हम उसी से बेहतर बनाने की सोच रहे हैं। हम अपनी शर्तों पर फिल्म बनाएंगे।" घई के मुताबिक, वह निर्देशन में भी वापसी करने वाले हैं।
क्यों लिया था निर्देशन से ब्रेक?
घई ने आगे कहा, "आपको जल्द ही हमारी आने वाली फिल्मों के बारे में जानकारियां मिलेंगी। हमारी कई फिल्में कतार में हैं।" जब घई से पूछा गया कि उन्होंने निर्देशन से दूरी क्यों बनाई तो उनका जवाब था, "मैंने निर्देशन करना छोड़ दिया था, क्योंकि फिल्म बनाने के साथ आने वाले कमर्शियल बड़ी सिरदर्दी लेकर आते हैं। अब अगर सारा पैसा स्टार ले लेगा तो फिल्म क्या बनाएंगे? हर स्क्रिप्ट का एक बजट होता है। मैं इससे थोड़ा परेशान था।"
आखिरी बार इस फिल्म का किया था निर्देशन
घई ने आखिरी बार 2014 में फिल्म 'कांची: द अनब्रेकेबल' का निर्देशन किया था। अब वह 9 साल बाद निर्देशन में लौटने वाले हैं। घई की चर्चित फिल्मों में 'कालीचरण', 'विश्वानाथ', 'कर्ज', 'हीरो', 'मेरी जंग', 'कर्मा', 'राम लखन', 'सौदागर', 'खलनायक', 'परदेस' और 'ताल' हैं। उन्होंने अपने करियर में करीबन 16 फिल्में लिखीं और निर्देशित कीं, जिनमे से 13 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। 2006 में उन्हें फिल्म 'इकबाल' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।
1993 में रिलीज हुई थी 'खलनायक
बात करें 'खलनायक' की तो यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। इसुमें संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे। इसमें उन्होंने गैंगस्टर बलराम प्रसाद उर्फ बल्लू का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं, जिन्होंने एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक घई ही थे। 'खलनायक' ने 2 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे।