'पठान' से लेकर '3 इडियट्स' तक, जब निर्माताओं ने प्रचार के लिए निकाला अनूठा तरीका
पिछले साल प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर खूब बखेड़ा हुआ। विवादों के बाद निर्माताओं ने फिल्म का VFX दोबारा बनाने का फैसला किया। विवादों से बचने के लिए टी-सीरीज ने फैसला किया है कि वे फिल्म का प्रचार-प्रसार कम करेंगे। फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिलें, इसके लिए निर्माता अकसर तरह-तरह के प्रयोग करते हैं। कुछ फिल्मों का प्रचार के लिए निर्माताओं ने ऐसी योजना बनाई कि दर्शक हैरान रह गए।
पठान
जनवरी में आई 'पठान' के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। यूं तो अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए सितारे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं, लेकिन शाहरुख खान 'पठान' का कहीं प्रमोशन करते नजर नहीं आए थे। दरअसल, इस फिल्म से शाहरुख करीब 4 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे थे। उन्हें देखने के लिए प्रशंसक बेताब थे। ऐसे में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की योजना थी कि शाहरुख दर्शकों को सीधा फिल्म में दिखाई दें।
3 इडियट्स
'3 इडियट्स' के प्रचार के लिए आमिर खान ने अनोखा तरीका अपनाया था। वह कुछ दिनों के लिए गायब हो गए थे। इसके बाद वह वेश बदलकर अलग-अलग शहरों में लोगों के बीच नजर आये थे। फिल्म के अन्य कलाकार उनके बारे में हिंट दिया करते थे कि वह किस शहर में मिलेंगे। इसके बाद वह किसी शहर में पान खाते मिलते तो कहीं नाव पर घूमते। बता दें फिल्म में भी उनके दोस्त उनके किरदार को ढूंढने निकलते हैं।
रईस
2017 की फिल्म 'रईस' के प्रचार के लिए शाहरुख ने भी ट्रेन से कुछ शहरों का सफर किया था। हालांकि, इसके कारण शाहरुख कानूनी मुसीबत में फंस गए थे। जब वह ट्रेन से वडोदरा स्टेशन पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए उमड़ी भीड़ में एक शख्स की मौत हो गई थी। पिछले साल गुजरात हाई कोर्ट ने मामले में शाहरुख के खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी।
बॉबी जासूस
2014 की फिल्म 'बॉबी जासूस' में विद्या बालन ने एक जासूस की भूमिका निभाई थी। इसके प्रमोशन के लिए विद्या हैदराबाद रेलवे स्टेशन के बाहर एक भिखारी के वेश में भिखारियों के बीच बैठ गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान एक महिला ने उन्हें भीख मांगने की बजाय कुछ काम करने के लिए खरी-खोटी भी सुनाई थी। वह अपनी फिल्म 'कहानी' के प्रमोशन के लिए भी नकली बेबी बंप साथ लोगों के बीच में पहुंची थीं।
अय्यारी
2018 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्रशंसक उस समय हैरान रह गए, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आई एम डन' (मेरा हो गया)। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सारी गतिविधियां बंद कर दीं। सिद्धार्थ के पोस्ट से उनके प्रशंसक चिंता में पड़ गए और उन्हें वापस आने के लिए कहने लगे। इसके बाद मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करके उन्हें 'ड्यूटी जॉइन' करने के लिए कहा। मनोज के ट्वीट के बाद सिद्धार्थ ने 'अय्यारी' का पहला पोस्टर साझा किया।