Page Loader
'भूल भुलैया 2' पर बनी कॉमिक्स 'रूह बाबा की भूल भुलैया', कार्तिक ने शेयर किया पोस्टर
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया कॉमिक्स का पोस्टर (फोटो: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

'भूल भुलैया 2' पर बनी कॉमिक्स 'रूह बाबा की भूल भुलैया', कार्तिक ने शेयर किया पोस्टर

Aug 31, 2022
04:52 pm

क्या है खबर?

इस साल आई फिल्म 'भूल भुलैया 2' कार्तिक आर्यन के करियर के लिए बेहद अहम साबित हुई। फिल्म की सफलता ने कार्तिक को न सिर्फ दर्शकों का बल्कि फिल्म निर्माताओं का भी चहेता बना दिया है। फिल्म में कार्तिक से साथ कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आए थे। सिनेमाघरों में सफल होने के बाद अब यह फिल्म बच्चों की कॉमिक्स के रूप में आ गई है। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया।

पोस्टर

पोस्टर में नजर आए रूह बाबा और मंजूलिका

'भूल भुलैया 2' की कहानी अब कॉमिक्स के रूप में बच्चों के लिए उपलब्ध है। इस कॉमिक्स का नाम है, 'रूह बाबा की भूल भुलैया'। इस कॉमिक्स के पोस्टर में रूह बाबा बीचोबीच नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर फिल्म की मशहूर चुड़ैल मंजूलिका बनी हुई है। पोस्टर के साथ कैप्शन में कार्तिक ने लिखा कि यह कॉमिक्स उनके नन्हें प्रशंसकों को समर्पित है। इसे चर्चित प्रकाशन कंपनी डायमंड कॉमिक्स ने तैयार किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कार्तिक ने शेयर किया कॉमिक्स का पोस्टर

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

डायमंड कॉमिक्स भारत की सबसे लोकप्रिय कॉमिक्स प्रकाशन कंपनी है। यह कंपनी 'चाचा चौधरी', 'बिल्लू', 'पिंकी', 'मोटू-पतलू' जैसे चर्चित कॉमिक किरदार बच्चों के लिए बना चुकी है।

फिल्म

सिनेमाघरों में मिली 'भूल भुलैया 2' सफलता

'भूल भुलैया 2' 20 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 230 करोड़ रुपये का रहा। सिनेमाघरों के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बाज्मी ने किया है। 'भूल भुलैया 2' 2007 की कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। ऑरिजनल फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा अमीषा पटेल, परेश रावल और राजपाल दिखे थे। अब फिल्म के तीसरे भाग की भी चर्चा है।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

फिल्मों की बात करें तो कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी दिखेंगी। कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' अगले साल वैलेंटाइन्स वीक में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी। कार्तिक ने हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' भी साइन की है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है।