Page Loader
करीना कपूर को आया गुस्सा, बोलीं- बंद करो ये, भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो
करीना कपूर को क्यों आया गुस्सा? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thebegumkareenakapoorkhan)

करीना कपूर को आया गुस्सा, बोलीं- बंद करो ये, भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो

Jan 20, 2025
06:32 pm

क्या है खबर?

जब से सैफ अली खान पर हमला हुआ है, उनका परिवार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं मीडियावाले और पैपराजी भी मुंबई में लीलावती अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं, जहां सैफ का इलाज चल रहा है। यही नहीं हमले के बाद से पैपराजी ने सैफ के घर के बाहर डेरा डाला हुआ है। इससे तंग आकर अब करीना कपूर ने पैपराजी को लताड़ा है।

गुस्सा

मीडिया और पैपराजी की दखलअंदाजी से तंग आ गईं करीना

दरअसल, पैपराजी सैफ के परिवार से जुड़ी हर खबर पर नजर रख रहे है। यह देख गुस्से में करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा कर लिखा, 'भगवान के लिए अब हमें अकेला छोड़ दो। ये सब अभी बंद करो। थोड़ा तो दिल रखो।' हालांकि, करीना अब यह पोस्ट डिलीट कर चुकी हैं, लेकिन उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस मामले में उनके प्रशंसक उनका समर्थन कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

करीना का पोस्ट

गुजारिश

सैफ पर हुए हमले के बाद भी करीना ने की थी ये अपील

करीना भले ही ये पोस्ट डिलीट कर चुकी हों, लेकिन इससे इतना तो साफ है कि वह खुद पर लगातार बन रहीं खबरों से परेशान हो चुकी हैं। जब सैफ पर हमला हुआ था, तब भी करीना की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर निजता बनाए रखने की अपील की थी। पोस्ट में लिखा था, 'यह पुलिस का मामला है और पुलिस जांच कर रही है। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें और अटकलें न लगाएं।'

स्थिति

लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं सैफ

सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। घर में घुसे चोर ने उन पर 6 बार चाकू से हमला किया था, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। सैफ की सर्जरी हुई। डॉक्टर ने उनकी रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था। सैफ फिलहाल खतरे से बाहर हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। बीते दिन उनकी बहन सोहा अली खान ने बताया था, "हम बहुत खुश हैं कि सैफ ठीक हो रहे हैं।"

खुलासा

चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था हमलावर

उधर मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजादा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के सामने 30 साल के शहजाद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, वो बांग्लादेश का रहने वाला है और अवैध रूप से भारत में घुसा था। उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था। पुलिस ने बताया कि शहजाद 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से ही सैफ के घर में घुसा था।