मीडिया पर भड़कीं तब्बू बोलीं, मनगढ़ंत खबरें छापकर लोगों को गुमराह मत करो; दी ये चेतावनी
क्या है खबर?
तब्बू बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। पेशेवर जिंदगी से परे तब्बू अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं।
संजय कपूर से लेकर नागार्जुन अक्किनेनी तक, वह अक्सर अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहीं। इन सबके बीच एक सवाल, जिसका सामने उन्हें बार-बार करना पड़ता है, वो है कि तब्बू शादी कब करेंगी।
अब इसी से जुड़ी एक बात पर उन्होंने मीडिया की क्लास लगा दी है।
मामला
शादी से जुड़ा है मामला
एक हालिया खबर में कहा गया था कि अभिनेत्री की शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। उनकी टीम का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उनका गलत मतलब निकाला गया।
अब अभिनेत्री की टीम ने ऐसी गैरजिम्मेदाराना पत्रकारिता पर तीखा हमला बोला है।
टीम ने कहा, "प्रेस बंद करो! ऐसी कई वेबसाइटें और सोशल मीडिया हैंडल हैं, जिन्होंने शादी पर तब्बू की बयानबाजी को अपमानजनक तरीके से पेश किया है।"
मांग
माफी की मांग
टीम ने कहा, "हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा कि उनकी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। लोगों को गुमराह करना नैतिकता का गंभीर उल्लंघन है।"
टीम ने उन लोगों से माफी की भी मांग की है, जिन्होंने अभिनेत्री की छवि धूमिल की और उनसे जुडीं ऐसी खबरें छापी हैं।
टीम ने कहा, "हमारी मांग है कि ये वेबसाइटें मनगढ़ंत कहानियां या खबरों को तुरंत हटाएं और अपने गलती के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगे।"
शादी
53 की उम्र में भी क्यों कुंवारी हैं तब्बू?
बता दें कि तब्बू 53 साल की हैं और अब तक कुंवारी हैं, इसलिए अक्सर उन्हें अपनी शादी से जुड़े सवाल से दो-चार होना पड़ता है। प्रशंसक भी यह जानने को लालायित रहते हैं कि आखिर तब्बू अभी तक शादी के बंधन में क्यों नहीं बंधी हैं।
तब्बू से जब यह सवाल पूछा जाता है तो वह कहती है कि यह कोई ऐसा विषय नहीं, जिसके बारे में इतना सोचा जाए। उन्होंने इस सवाल को बाेरिंग बताया था।
आगामी फिल्म
फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आएंगी तब्बू
तब्बू जल्द ही फिल्म भूत बंगला में नजर आएंगी। पिछले दिनाें ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट पर तब्बू का स्वागत किया था।
अक्षय और तब्बू की जोड़ी इस फिल्म के जरिए 25 साल बाद अपनी जादूगरी दिखाने के लिए तैयार है। दोनों ने साल 2000 में फिल्म हेरा फेरी में साथ काम किया था।
प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'भूत बंगला' 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।