पुलवामा हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन सहित उठाए येे बड़े कदम
क्या है खबर?
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए।
हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ चौतरफा कदम उठाए जा रहे हैं।
जहां एक तरफ भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया वहीं फिल्म इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है।
इसके अलावा और क्या कदम फिल्म इंडस्ट्री ने उठाए हैं, पढ़ें इस खबर में।
जानकारी
AICWA ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाया बैन
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी अभिनेताओं और कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध की घोषणा की है।
इसके लिए एसोसिएशन की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है।
पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आधिकारिक प्रतिबंध के बावजूद यदि कोई संगठन पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर जोर देता है, तो AICWA उन्हें प्रतिबंधित करेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी
All India Cine Workers Association announce a total ban on Pakistani actors and artists working in the film industry. #PulwamaAttack pic.twitter.com/QpSMUg9r8b
— ANI (@ANI) February 18, 2019
विरोध
FWICE ने शांति मार्च कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हमले के विरोध में और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के सदस्यों ने रविवार को फिल्म सिटी गेट पर शांति मार्च में भाग लिया था।
ईशा कोप्पिकर, गजेंद्र चौहान, गोविंद नामदेव और संगीतकार सलीम मर्चेंट समेत कई बड़े नामों ने इसे अपना समर्थन दिया।
इस दौरान FWICE के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने पाकिस्तान के सभी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था।
कलाकार
टी-सीरीज़ ने यूट्यूब से हटाए आतिफ, राहत के गाने
हमले के बाद टी-सीरीज़ ने अपने यूट्यूब चैनल से पाकिस्तानी कलाकारों को छुट्टी दे दी है।
टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के गाने हटा लिए गए हैं।
टी-सीरीज ने हाल ही में रिलीज़ किए राहत फतेह अली खान के गीत और आतिफ असलम के 'बारिशें' को यूट्यूब से हटा दिया है। टीवी और रेडियो पर इन गानों का प्रचार भी रोक दिया गया है।
जानकारी
पाकिस्तान में जावेद-शबाना ने कैंसिल किए अपने शो
इस आतंकी हमले के विरोध में शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में अपने शो कैंसल कर दिए। बता दें जावेद-शबाना पाकिस्तान के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने वाले थे।
ट्विटर पोस्ट
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा ये
Kranchi art council had invited. Shabana and me for a two day lit conference about Kaifi Azmi and his poetry . We have cancelled that . In 1965 during the indo Pak war Kaifi saheb had written a poem . “ AUR PHIR KRISHAN NE ARJUN SE KAHA “
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 15, 2019
ट्वीट
पाकिस्तान में नहीं रिलीज़ होगी फिल्म 'टोटल धमाल'
इसी गंभीर स्थिति में अजय देवगन ने भी ट्वीट किया कि उनकी आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।
'धमाल' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है।
'टोटल धमाल', अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित सहित एक मल्टी-स्टार कास्ट है।
फिल्म 22 फरवरी को रिलीज़ होगी। इसके अलावा 'टोटल धमाल' की टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को भी 50 लाख रुपये का दान दिया है।
ट्विटर पोस्ट
अजय देवगन ने ट्वीट कर दी जानकारी
In light of the current situation the team of Total Dhamaal has decided to not release the film in Pakistan.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 18, 2019
शहीद
अक्षय कुमार ने 'भारत के वीर' के लिए दिए पांच करोड़ रुपये दान
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने हमले में शहीद हर एक के परिवार वालों के लिए 5-5 लाख रुपये का दान दिया है।
अक्षय कुमार ने गृह मंत्रालय के 'भारत के वीर' के लिए पांच करोड़ रुपये दान में दिए। बता दें कि यह एक पहल है जो शहीदों के परिवारों के लिए धन इकट्ठा करता है।
कृति सेनन और कैलाश खेर जैसे सेलेब्स ने लोगों को इस मुश्किल घड़ी में शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद करने के लिए कहा।