एसएस राजामौली ने पत्नी के साथ किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- हीरो भी शरमा जाएगा
निर्देशक एसएस राजामौली साउथ के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने करियर में कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी। 'मगधीरा' से लेकर 'बाहुबली' और 'RRR' तक उनकी फिल्मों ने दुनियाभर में सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यहां तक कि ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतकर विदेशों में भारत का नाम रोशन किया। राजामौली एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वह अपने निर्देशन के लिए नहीं, बल्कि डांस के लिए चर्चा का विषय बने हैं।
लोगों ने जमकर की तारीफ
राजामौली न केवल महान निर्देशक हैं, बल्कि एक प्रतिभाशाली डांसर भी हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी रमा के साथ ठुमके लगा रहे हैं। वीडियो राजामौली के भतीजे श्री सिम्हा के प्री वेडिंग समारोह का है। इसे देख एक फैन ने लिखा, 'आपको देख तो हीरो भी शरमा जाएगा।' एक लिखते हैं, 'आग लगा दी।' एक ने लिखा, 'गजब! डांस में भी अव्वल।' एक लिखते हैं, 'ये इंसान है सचमुच बहुत काबिल हैं।'