
लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में हुई 'RRR' की स्क्रीनिंग, राम चरण-जूनियर एनटीआर भी हुए शामिल
क्या है खबर?
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'RRR' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे।
फिल्म ने दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़े और फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने गोल्डन ग्लोब से लेकर ऑस्कर पुरस्कार तक अपने नाम किया।
हाल ही में 'RRR' की स्क्रीनिंग लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में की गई, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर भी शामिल हुए।
साथ ही फिल्म के निर्देशक राजामौली भी इस कार्यक्रम में पहुंचे।
तस्वीर
साथ दिखे दोनों सितारे
'RRR' नाम के आधिकारिक एक्स हैंडल ने लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल से फिल्म की स्क्रीनिंग की तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, 'इतिहास।'
एक अन्य तस्वीर में राम चरण, एनटीआर और राजामौली भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि 'RRR' की कहानी तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। इसमें आलिया भट्ट, श्रिया सरन, अजय देवगन और मकरंद देशपांडे भी नजर आए थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स और ZEE5 पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
HistoRRRY!! #TogetheRRRAgain 🔥🌊 @RoyalAlbertHall pic.twitter.com/JxsGaJBQtJ
— RRR Movie (@RRRMovie) May 11, 2025