महेश बाबू और एसएस राजामौली की 'SSMB29' का हिस्सा बनेंगे हॉलीवुड सितारे, लेखक ने की पुष्टि
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'RRR' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद से ही एसएस राजामौली अपनी अगली फिल्म 'SSMB29' की तैयारी में जुटे हुए हैं। महेश बाबू अभिनीत इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की अगली सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है। इसके बजट से लेकर कहानी तक, सबकुछ ऐसा होने की उम्मीद है जो पहले कभी न देखा गया हो। इसी बीच अब लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने हॉलीवुड सितारों के फिल्म का हिस्सा बनने की पुष्टि कर दी है।
जल्द फिल्म में शामिल होंगे सितारे
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान इस बात का खुसाला फिल्म के लेखक और राजामौली के पिता प्रसाद ने किया है, जिसके बाद से ही प्रशंसक उत्साहित हो गए हैं। प्रसाद का कहना है कि जल्द ही हॉलीवुड सितारों को 'SSMB29' का बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि महेश की यह फिल्म अफ्रीका की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन-एडवेंचर होगी, जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है।
क्या क्रिस हेम्सवर्थ करेंगे कैमियो?
कुछ महीने पहले खबर आई थी कि हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ महेश की फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। कहा जा रहा था कि उनसे कैमियो के लिए बातचीत हो रही थी। इसके साथ कई रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि क्रिस के साथ कई अन्य हॉलीवुड सितारे भी फिल्म में शामिल हो सकते हैं। ये बातें राजामौली के हॉलीवुड प्रतिभा एजेंसी क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी (CAA) के साथ अनुबंध करने के बाद से शुरू हुई थीं।
तैयारी में जुटे हैं महेश
फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है और महेश फिल्म की तैयारी में जुटे हैं, जिसके लिए वह तीन महीने तक वर्कशॉप का हिस्सा रहेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में अभिनेता का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा। ऐसे में इस जंगल एडवेंचर में अभिनेता को एक्शन करने का मौका मिलेगा और वह अलग अंदाज में नजर आएंगे। मालूम हो कि लेखक प्रसाद कुछ समय पहले 'SSMB29' के 'RRR'से भी बड़ा धमाका करने का दावा कर चुके हैं।
'RRR' के बाद हॉलीवुड में मशहूर हुए राजामौली
जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत 'RRR' को दुनियाभर में बेशुमार प्यार मिला था और इसके गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर पुरस्कार भी अपने नाम कर लिया था। ऐसे में फिल्म को मिली इस सफलता के बाद से ही राजामौली हॉलीवुड में काफी मशहूर हो गए और उनके काम को काफी सराहना मिली। 'अवतार' फ्रैंचाइजी के निर्देशक जेम्स कैमरून, मकोतो शिंकाई, स्टीवन स्पीलबर्ग सहित कई फिल्म निर्माताओं और मशहूर हस्तियों ने राजामौली और 'RRR' की जमकर प्रशंसा की थी।
इस फिल्म का हिस्सा है महेश
महेश की पैन इंडिया फिल्म 'SSMB29' के 2025 में रिलीज होने की संभावना है। इससे पहले वह त्रिविक्रम के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गुंटूर करम' में नजर आएंगे, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है। यह फिल्म जनवरी में रिलीज हो सकती है।