
महेश बाबू की फिल्म 'SSMB29' करेगी 'RRR' से भी बड़ा धमाका, किसने किया दावा?
क्या है खबर?
एसएस राजामौली की 'RRR' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद से ही हर किसी की नजर उनकी आगामी फिल्म 'SSMB29' पर टिकी हुई हैं।
इस पैन इंडिया फिल्म के लिए राजामौली ने पहली बार महेश बाबू के साथ हाथ मिलाया है।
माना जा रहा है कि दोनों के साथ आने से इंडस्ट्री को एक नई ब्लॉकबस्टर जोड़ी मिलने वाली है।
इस बात का दावा अब पटकथा लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने भी कर दिया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
'RRR' से काफी बड़ी होगी 'SSMB29'- प्रसाद
हाल ही में TV 9 के साथ बातचीत के दौरान फिल्म के पटकथा लेखक और निर्देशक के पिता प्रसाद ने 'SSMB29' के बारे में बात की, जिसके बाद से ही प्रशंसक और भी उत्साहित हो गए हैं।
दरअसल, प्रसाद से सवाल किया गया था कि क्या 'SSMB29' से 'RRR' जैसी उम्मीद की जा सकती है तो उन्होंने कहा, "यह उससे बड़ी होगी।"
उन्होंने बताया कि 'SSMB29' एक एडवेंचर फिल्म है और ऐसे में यह 'RRR' से कहीं ज्यादा बड़ी होगी।
विस्तार
तीन महीने तक वर्कशॉप का हिस्सा रहेंगे महेश
'RRR' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और यह ऑस्कर पुरस्कार जीतने में भी सफल रही थी।
ऐसे में राजामौली 'SSMB29' के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए महेश फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं और तीन महीने तक वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे।
ज्ञात हो कि राजामौली सितारों के साथ फिल्म से पहले वर्कशॉप करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'बाहुबली' और 'RRR' के समय भी ऐसा किया था।
विस्तार
भगवान हनुमान से प्रेरित होगा महेश का किरदार
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में महेश का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा। उनके किरदार में हनुमान के गुण शामिल होंगे, जो इसे शानदार बनाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली फिल्म की कहानी की प्रेरणा रामायण से ले रहे हैं। यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग अफ्रीका के जंगलों में होगी।
यह एक नया जॉनर होगा, जिसमें न सिर्फ अभिनेता को एक्शन और एडवेंचर करने का मौका मिलेगा बल्कि राजामौली के लिए भी चुनौती होगा।
विस्तार
महेश बाबू की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी
राजामौली जहां पहले भी पैन इंडिया फिल्मों का निर्माण कर दुनियाभर में छा चुके हैं तो 'SSMB29' अभिनेता की पहली पैन इंडिया फिल्म होने वाली है।
अभी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम चल रहा है और साल के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद की जा रही है, वहीं इसके 2025 में रिलीज होने की संभावना है।
खबरों की मानें तो राजामौली फिल्म के VFX का काम लॉस एंजेलिस में करने वाले हैं।
जानकारी
अभिनेता की आगामी परियोजनाएं
महेश बाबू पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'जन गण मन' का हिस्सा हैं, जिसके जरिए बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। वह त्रिविक्रम की फिल्म 'गुंटूर करम' में भी दिखाई देंगे, जिसके लिए अभिनेत्री की तलाश जारी है।