LOADING...
राजामौली पर दोस्त ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- औरत के लिए मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी
राजामौली पर दोस्त ने लगाए बड़े आरोप

राजामौली पर दोस्त ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- औरत के लिए मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

Feb 27, 2025
08:32 pm

क्या है खबर?

निर्देशक एसएस राजामौली यूं तो अमूमन अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब वह एक ऐसी वजह से सुर्खियों में आ गए हैं, जिसे जानकर उनके प्रशंसक भी हैरान-परेशान हो जाएंगे। दरअसल, उनके ही एक करीबी दोस्त श्रीनिवास राव ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसके बाद राजामौली बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।

इल्जाम

राजामौली पर लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

राजामौली के लंबे समय से एक करीबी दोस्त होने का दावा करने वाले श्रीनिवास राव ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मेट्टुगुडा पुलिस को लिखे एक पत्र में श्रीनिवास ने अपने बयान में आरोप लगाया कि राजामौली ने एक औरत के लिए उसका करियर बर्बाद कर दिया। उन्होंने उसे इस हद तक परेशान कर दिया कि वह आत्महत्या के बारे में सोचने के लिए मजबूर हो गया। श्रीनिवास ने अपनी आपबीती बताने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया है।

दावा

"राजामौली के कारण मैं 55 साल की उम्र में भ अकेला हूं"

श्रीनिवास ने मेट्टुगुडा पुलिस को लिखे पत्र में बताया कि उसके पास आत्महत्या करके मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। राजामौली के कारण ही वह 55 साल की उम्र में भी अकेला है। उसने अपने बयान में दावा किया, "हमने यामदोंगा तक साथ काम किया, लेकिन उन्होंने एक महिला के लिए मेरा करियर और मेरा जीवन बर्बाद कर दिया।" उसने दावा किया कि राजामौली के साथ उसकी 34 साल पुरानी दोस्ती थी। वह उन्हें साल 1990 से जानता है।

बलिदान

राजामौली से दोस्ती की खातिर दी अपने प्यार की बलिदानी- श्रीनिवास

श्रीनिवास ने बताया कि लव ट्राएंगल के कारण राजामौली के साथ उसके रिश्ते में कड़वाहट आ गई। उसने दावा किया कि राजामौली शुरू में उससे प्यार करते थे, लेकिन फिर श्रीनिवास भी उस महिला के प्यार में पड़ गए। श्रीनिवास ने कहा कि उसने दोस्ती की खातिर अपनी भावनाओं को त्याग दिया और अपने प्यार की बलिदानी दे दी। श्रीनिवास ने राजामौली पर अपना जीवन बर्बाद करने और उसे मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।

ट्विटर पोस्ट

श्रीनिवास का वीडियो

इल्जाम

काला जादू जानते हैं राजामौली?

श्रीनिवास ने कहा कि राजामौली ने 'स्टार निर्देशक' बनने के बाद उस पर शक करना शुरू कर दिया। फिर वह उसे परेशान करने लगे। उसने यह भी कहा कि राजामौली काला जादू करते हैं। श्रीनिवास ने कहा, "मैं अब 55 साल का हूं और इस उत्पीड़न को सहन करने में असमर्थ हूं।" इन दावों पर राजामौली ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह फिलहाल महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत अपनी अगली फिल्म 'SSMB29' की शूटिंग में व्यस्त हैं।