Page Loader
श्रीराम राघवन ने क्यों छोड़ा थ्रिलर फिल्मों का साथ? 'इक्कीस' पर खुलकर की बात
श्रीराम राघवन क्यों बना रहे एक्शन फिल्म?

श्रीराम राघवन ने क्यों छोड़ा थ्रिलर फिल्मों का साथ? 'इक्कीस' पर खुलकर की बात

लेखन पलक
Mar 23, 2024
11:57 am

क्या है खबर?

एक से बढ़कर एक क्राइम थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले प्रशंसित निर्देशक श्रीराम राघवन ने पिछले साल फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज की थी। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अभिनीत इस फिल्म के बाद अब निर्देशक अपनी अगली फिल्म 'इक्कीस' की तैयारियों में जुट गए हैं। फिल्म के ऐलान के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है। अब हाल ही में राघवन ने अगस्त्य नंदा की इस आगामी फिल्म के बारे में खुलकर बार की।

जुड़ाव

'इक्कीस' की कहानी से जुड़ाव महसूस करते हैं राघवन

थ्रिलर फिल्मों के बाद राघवन अब एक्शन शैली में 'इक्कीस' बनाने जा रहे हैं। ऐसे में वह इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह 'इक्कीस' की कहानी से जुड़ाव महसूस करते हैं। फिल्म निर्माता ने कहा, "यह एक ऐसी कहानी है जिससे मैं वास्तव में जुड़ा हुआ हूं और पसंद करता हूं। इसके कुछ हिस्से भावनात्मक हैं और इसके साथ ही इसमें कई एक्शन से भरपूर युद्ध के सीन भी हैं।"

कारण

राघवन क्यों बनाने जा रहे एक्शन फिल्म?

राघवन ने आगे कहा कि उन्होंने उम्मीद के मुताबिक कोशिश की और इसे किया। वह बोले, "यह एक ऐसी फिल्म है, जो युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में एक्शन के साथ भरपूर ड्रामा भी है। मैं उस तरह की फिल्मों से ब्रेक चाहता था जो मैं बना रहा था और मैं चाहता था कि अगली बार जब मैं एक थ्रिलर बनाऊं तो मुझे मेरे अंदर एक नई उर्जा महसूस हो। इससे मैं पिछली फिल्मों से कुछ अलग सोच पाऊंगा।"

मुश्किल

कितना मुश्किल फिल्म निर्माता बनना?

इस इंटरव्यू में राघवन ने इस बात का भी जिक्र किया कि आज के समय में एक फिल्म निर्माता और निर्देशक होना कितना मुश्किल है। वह बोले, "इंडस्ट्री में पैर जमाना मुश्किल है, खासकर अगर आप एक ही प्रकार की फिल्में कर रहे हों। फायदा यह है कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल जाती है तो लोग अपने आप फिल्म का प्रसार करेंगे और आपकी मार्केटिंग मुफ्त में करेंगे। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है इसलिए मैं ठीक हूं।"

कहानी

क्या होगी 'इक्कीस' की कहानी?

'इक्कीस' की कहानी सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र पाने वाले अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म में उनके पराक्रम को दिखाया जाएगा। बता दें, राघवन ने फिल्म की घोषणा साल 2019 में वरुण धवन के साथ की थी। हालांकि, अभिनेता ने फिल्म से किनारा कर लिया था। अब फिल्म में अगस्त्य मुख्य भूमिका निभाएंगे और उनके साथ दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

जानकारी

'द आर्चीज' से अगस्त्य ने रखा था कदम

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य ने फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए खुशी कपूर और सुहाना खान भी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।