अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बने फिल्म 'इक्कीस' के हीरो, निभाएंगे ये प्रतिष्ठित किरदार
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा इन दिनों चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी पहली फिल्म 'द आर्चीज' जो दर्शकों के बीच आने वाली है। इसके जरिए वह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। खास बात यह है कि उनकी पहली फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है कि उससे पहले ही उनके हाथ दूसरी फिल्म 'इक्कीस' लग गई है, जिसके निर्देशक श्रीराम राघवन हैं। आइए जानते हैं कैसी होगी अगस्त्य की दूसरी फिल्म।
परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे अगस्त्य
ईटाइम्स के मुताबिक, 'इक्कीस' की शूटिंग मुख्य रूप से उत्तर भारत में होगी। इसमें देशभर के मनोरम स्थान देखने को मिलेंगे। एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने के लिए राघवन ने अपनी इस फिल्म के VFX का भी खास ख्याल रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म में अगस्त्य परमवीर चक्र विजेता युद्ध शहीद अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे। 'द आर्चीज' के OTT पर आने के बाद यानी इस साल के अंत तक वह 'इक्कीस' की शूटिंग शुरू करेंगे।
जानिए कौन हैं अरुण खेत्रपाल
अरुण 21 साल के थे, जिन्होंने युद्द की सारी बारीकियां भी नहीं सीखी थीं। उनका साहस देख पाकिस्तानी अफसर भी उन्हें सलाम करने लगे थे। उन्होंने अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी और फिर परमवीर बन गए। सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण ने 21 की उम्र में दुश्मन के 10 टैंक तबाह कर दिए थे। 16 दिसंबर, 1971 को भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई थी,लेकिन इसी दिन भारत ने अपने इस सपूत को भी खो दिया था।
अगस्त्य की दमदार शुरुआत को लेकर उत्साहित बच्चन परिवार
बच्चन परिवार के करीबी सूत्र का कहना है कि अगस्त्य बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही दमदार किरदार निभाने का मौका मिला है। 'द आर्चीज' और 'इक्कीस' में उनका किरदार एकदम अलग है। अगस्त्य की इस शानदार शुरुआत को लेकर उनके नाना-नानी काफी उत्साहित हैं। धर्मेंद्र भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। बता दें कि अगस्त्य की पहली फिल्म 'द आर्चीज' है, जिसकी निर्देशक जोया अख्तर हैं। इसमें अगस्त्य आर्चीज की भूमिका निभा रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगस्त्य का जन्म श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के घर हुआ था। वह अमिताभ और जया के नाती और अभिषेक बच्चन के भांजे लगते हैं। अगस्त्य इंस्टाग्राम पर कम सक्रिय रहते हैं। हालांकि, जब भी वह कोई पोस्ट साझा करते हैं तो छा जाते हैं।
वरुण थे पहले 'इक्कीस' का हिस्सा
राघवन ने अपनी इस फिल्म का ऐलान काफी समय पहले कर लिया था। इससे वरुण धवन का नाम जुड़ा था। जब 4 साल पहले 'इक्कीस' की घोषणा हुई थी तो राघवन ने सोचा था कि वह इसे वरुण के साथ करेंगे, लेकिन अब सभी को लग रहा था कि अरुण का किरदार निभाने वाले अभिनेता की उम्र कम होनी चाहिए। राघवन को लगता है कि इस भूमिका को निभाने के लिए अगस्त्य की उम्र बिल्कुल सही है।