Page Loader
पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' का पहला पोस्टर जारी, मधुर मित्तल निभाएंगे अहम भूमिका
मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' का पहला पोस्टर जारी (तस्वीर: ट्विटर/@MuttiahMurali)

पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' का पहला पोस्टर जारी, मधुर मित्तल निभाएंगे अहम भूमिका

Apr 17, 2023
10:13 am

क्या है खबर?

दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन का करिश्मा अब जल्द बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। उनके जीवन पर आधारित फिल्म '800' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। निर्माताओं ने सोमवार को मुरलीधरन के 51वें जन्मदिन पर इस फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया है। इस फिल्म का नाम '800' इसलिए है क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लिए हैं। यह फिल्म एम एस श्रीपति द्वारा लिखित और निर्देशित है।

फिल्म

हिंदी में भी रिलीज होगी फिल्म 

'800' में मुरलीधरन का किरदार अभिनेता मधुर मित्तल निभा रहे हैं। मधुर ने फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में सलीम का अहम रोल निभाया था। मूल रूप से तमिल में बन रही ये फिल्म हिंदी और तेलुगू में भी रिलीज होगी। '800' का निर्माण मूवी ट्रेन मोशन पिक्चर्स और विवेक रंगाचारी द्वारा किया जा रहा है। उम्मीद है कि फिल्म 2023 के अंत के सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। बता दें, मुरलीधरन के पूर्वज भारतीय थे और उनकी पत्नी भी तमिलनाडु से हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट