बिग बॉस 12: दीपिका सहित ये तीन होंगे टॉप 3 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 12 के विजेता का ऐलान कुछ ही घंटों में होने वाला है। शनिवार को बिग बॉस ने एक बार टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स को उनके शो का पूरा सफर दिखाया। इस दौरान सभी टॉप फाइव भावुक नज़र आए। सोशल मीडिया पर इस सीज़न के विजेता के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब तक हुए वोटों के आधार पर कौन आगे चल रहा है आइये जानते हैं।
दीपिका-श्रीसंत में कड़ा मुकाबला
द खबरी के अनुसार जो दो प्रतियोगी इस दौड़ में आगे चल रहे हैं वह दीपिका व श्रीसंत हैं। द खबरी के अनुसार टॉप तीन में दीपक, दीपिका व श्रीसंत पहुंचेगे, रोमिल व करणवीर ऑउट हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका व श्रीसंत में कड़ा मुकाबली देखने को मिलेगा। वोटों में दीपिका श्रीसंत को कड़ा मुकाबला दे रहीं हैं। ग्रैंड फिनाले में बड़ा धमाल देखने को मिलेगा। कौन जीतेगा ये तो रविवार के एपिसोड में पता लग जाएगा।
करणवीर, रमिल रेस से होंगे बाहर
आज है बिग बॉस 12 का ग्रैंड फिनाले
बता दें कि 16 सितम्बर, 2018 को शुरू हुए इस शो का फिनाले 30 दिसंबर, 2018 को होना है, जहां यह शो इस साल के अपने विनर को चुनेगा। इस रेस में टॉप पर पहुंचने वाले को ट्रॉफी के अलावा जीत की बड़ी रकम भी मिलेगी। 15 हफ्ते तक घर में वक्त बिताने के बाद पांचों कंटेस्टेंट के लिए हर एक पल यादगार बन गया है। मिड वीक एविक्शन में सुरभि घर से बाहर हो गईं थीं।
इस खबर को शेयर करें