'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' की एक टिकट पर दूसरी टिकट मुफ्त, जानिए कैसे प्राप्त करें
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' अच्छा प्रदर्शन कर रही है और भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर की कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अब फिल्म के जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसे जानकर स्पाइडर-मैन के प्रशंसक काफी खुश हो जाएंगे। दरअसल, 'जरा हटके जरा बचके' के बाद अब 'स्पाइडर-मैन' के निर्माताओं ने फिल्म की एक टिकट पर दूसरी टिकट मुफ्त देना शुरू कर दिया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
4 दिन चला था 'जरा हटके जरा बचके' का ऑफर
विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को रिलीज हुई थी। इसके निर्माताओं ने दर्शकों को एक टिकट पर दूसरी टिकट मुफ्त का ऑफर दिया था। यह ऑफर बुक माय शो पर उपलब्ध था, जिसका दर्शकों ने भरपूर फायदा उठाया। पहले इस ऑफर को केवल रिलीज के दिन रखा गया था, लेकिन फिर इसे 4 जून तक बढ़ा दिया गया। अंत में यह ऑफर 5 जून तक जारी रहा।
'स्पाइडर-मैन' पर 7 जून तक मिलेगा ऑफर
'जरा हटके जरा बचके' का ऑफर खत्म होते ही 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' के निर्माताओं ने यह लाभ दर्शकों को देना शुरू कर दिया। बुक माय शो पर स्पाइडर-मैन के गैर-अंग्रेजी संस्करणों के लिए टिकट बुक करने वाले सभी लोगों को हर टिकट पर एक टिकट मुफ्त में मिल रही है। यह ऑफर 7 जून तक वैध रहेगा, जिसके लिए आपको टिकट बुक करते समय एक कोड डालना होगा। कोई भी इस ऑफर का लाभ उठा सकता है।
यहां देखें पोस्ट
सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड वाली अनिमेटेड फिल्म बनी 'स्पाइडर-मैन'
'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, बंगाली और पंजाबी आदि में भी डब किया गया है। यह फिल्म 1 जून को रिलीज हुई थी और अभी तक 5 दिन में 21.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इसके अलावा यह वीकेंड तक 18.83 करोड़ के कलेक्शन के साथ भारत में एनिमेटेड फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म भी बन गई है।
अब और भी निर्माता देंगे ऐसे ऑफर
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, "'जरा हटके जरा बचके' की सफलता का मतलब है कि कई और फिल्में इस रणनीति को अपनाएंगी। हालांकि, यह शहजादा (2023) के लिए काम नहीं आई थी। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की सफलता के बाद कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म के टिकटों की कीमत 100 और 112 रुपये की थी।" 'जरा हटके जरा बचके' के बाद 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ऐसा करने वाली पहली फिल्म है।
इतनी रही 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई
'जरा हटके जरा बचके' ने 5.49 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद शनिवार को इसने 7.2 करोड़ कमाए तो रविवार को कलेक्शन 9.9 करोड़ रहा। अब सोमवार को कमाई 4.14 करोड़ रही, यानी अब तक यह 26.73 करोड़ कमाने में सफल रही है।