दिल्ली में 'ठाकरे' की स्पेशल स्क्रीनिंग, शिवसेना ने दिया प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को न्योता
क्या है खबर?
शिवसेना के मुखिया रहे बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म 'ठाकरे' आज पूरे देश में रिलीज़ हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार 'ठाकरे' की स्पेशल स्क्रीनिंग 25 जनवरी यानी की आज दिल्ली में होने जा रही है।
इसके लिए शिवसेना की तरफ़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को न्योता भेजा गया है।
यह भी कहा जा रहा है कि 'ठाकरे' की स्क्रीनिंग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया जा सकता है।
किरदार
नवाज़ुद्दीन ने निभाया है बाला साहेब ठाकरे का किरदार
NDTV की एक ख़बर के अनुसार फिल्म 'ठाकरे' का पहला शो सुबह 04:15 बजे शुरू हुआ था। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म को इस समय रिलीज़ किया गया हो।
फिल्म को देशभर में 13,000 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज़ कर दिया गया है।
फिल्म की बजट की बात करें तो इसपर लगभग Rs. 30 करोड़ ख़र्च किए गए हैं। फिल्म में बाला साहेब ठाकरे का किरदार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने निभाया है।
अभिनय
रोहित शेट्टी ने की नवाज़ के अभिनय की तारीफ़
बता दें कि 'ठाकरे' का निर्देशन अभिजीत पनसे ने किया है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के अलावा अमृता राव, सुधीर मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'ठाकरे' में नवाज़ुद्दीन के अभिनय की निर्देशक रोहित शेट्टी ने जमकर तारीफ़ की है। वंही नवाज़ुद्दीन का मानना है कि वो बहुत ख़ुशक़िस्मत हैं कि उन्हें अलग-अलग तरह की किरदार निभाने का मौक़ा मिल रहा है।
इससे पहले नवाज़ुद्दीन, नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' में दिखे थे।
कंगना रनौत की फिल्म
'मणिकर्णिका' आज पूरे देश में हुई रिलीज़
'ठाकरे' की रिलीज़ के लिए 25 जनवरी का दिन तय किया गया था और इसी दिन कंगना रनौत की फिल्म' मणिकर्णिका' भी रिलीज़ होने वाली थी।
फिल्म पर बुरा असर न पड़े इसको ध्यान में रखते हुए शिवसेना ने अपील की थी कि इस दिन कोई भी फिल्म रिलीज़ न की जाए, लेकिन कंगना ने शिवसेना की अपील को ठुकरा दिया था।
कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' आज पूरे देशभर में रिलीज़ हो चुकी है।