रिलीज़ से एक हफ्ते पहले राष्ट्रपति भवन में होगी 'मणिकर्णिका' की स्पेशल स्क्रीनिंग
क्या है खबर?
कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का दूसरा गाना मंगलवार को रिलीज़ किया गया। 'भारत ये रहना चाहिए' गाने में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के सफर को दिखाया गया है।
फिल्म की रिलीज़ को अब एक ही हफ्ता बचा है। रिलीज़ से पहले, फिल्म के मेकर्स राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए 'मणिकर्णिका' की स्पेशल स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं।
कंगना रनौत
राष्ट्रपति के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर कंगना काफी उत्साहित
शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति के लिए की जाएगी।
राष्ट्रपति के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग से फिल्म की अभिनेत्री कंगना काफी उत्साहित हैं।
कंगना का कहना है कि रानी लक्ष्मीबाई एक नेशनल हीरो हैं। ये कहानी झांसी की रानी के पराक्रम की है। हमारी पूरी टीम फिल्म को राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुत करने के लिए इंतजार कर रही है।
बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
रानी लक्ष्मीबाई
रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है फिल्म
'मणिकर्णिका' को हिंदी व तेलुगू दोनों भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है।
इसमें कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी, जीशान अयूब और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ गानों को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
पहले 'मणिकर्णिका' में सोनू सूद भी थे; जिनके साथ कुछ सीन्स शूट हो गए थे, लेकिन बाद में सोनू ने फिल्म छोड़ दी थी।