
साउथ के इन सितारों ने बॉलीवुड फिल्माें में किया कैमियो, जीत लिए दिल
क्या है खबर?
जहां साउथ की फिल्मों को लेकर बॉलीवुड में दीवानगी देखने को मिलती है, वहीं साउथ के सितारे भी बॉलीवुड फिल्माें में काम करने को लेकर लालायित रहते हैं।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वैसे भी पिछले कुछ समय से साउथ के सितारों की मांग काफी ज्यादा बढ़ी है। बड़े सितारों की फिल्मों में साउथ के सितारे कैमियो करते दिख रहे हैं।
आज हम आपको उन्हीं सितारों से मिलवा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से हिंदी फिल्मों में चार चांद लगा दिए।
#1 और #2
राम चरण और राणा दग्गुबाती
'RRR' स्टार राम चरण, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखे थे। वह इस फिल्म के गाने 'येंतामा' में थिरकते नजर आए थे। यह फिल्म ZEE5 पर है।
उधर राणा दग्गुबाती ने 2012 में आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में फोटोग्राफर विक्रम जैसवाल का किरदार निभाया था और अपने इस छोटे से किरदार में भी उन्होंने कमाल कर दिया था। आप इस फिल्म का लुत्फ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।
#3 और #4
थलापति विजय और प्रभास
अगर आपने 'राउडी राठौर' देखी होगी तो साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय भी आपको बेशक याद होंगे। फिल्म के गाने 'चिंता ता चिता चिता' में उन्हें अक्षय कुमार के साथ थिरकते देखा गया था। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के गाने 'पंजाबी मस्त' में प्रभास ने जमकर डांस किया था। उन्हें सोनाक्षी के साथ थिरकते देखा गया था। उनकी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियाे पर देखी जा सकती है।
#5 और #6
रजनीकांत और आर माधवन
शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' में रजनीकांत ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। उन्हें चिट्टी के किरदार में देखा गया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
उधर शाहरुख, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जीरो' में आर माधवन मेहमान भूमिका में नजर आए थे। कार्तिक श्रीनिवासन नाम के एक वैज्ञानिक और आफिया बनीं अनुष्का के सहयोगी की भूमिका में उन्हें खूब सराहा गया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#7 और #8
नागार्जुन और नागा चैतन्य
तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन वैसे तो कई हिंदी फिल्में कर चुके हैं, लेकिन उन्हें 2 हिंदी फिल्मों में कैमियो करते देखा गया।
एक है 'जख्म', जिसमें वह कुणाल खेमू और पूजा भट्ट के साथ दिखे थे और दूसरी है जे.पी. दत्ता की फिल्म 'LOC कारगिल'। ये दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।
उधर नागा चैतन्य को आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में कैमियो करते देखा गया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।