एटली ही नहीं, साउथ के इन निर्देशकों ने भी बॉलीवुड में की थी शानदार शुरुआत
दक्षिण भारतीय सिनेमा के निर्देशकों का जलवा बॉलीवुड में भी खूब देखने को मिलता है। इसका तरोताजा उदाहरण हैं एटली, जिन्होंने शाहरुख खान के साथ 'जवान' के जरिए बॉलीवुड में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म से अपनी शुरुआत की है। हालांकि, वह ऐसे पहले नहीं हैं, जिन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर राज किया हो। आइए आपको साउथ के उन निर्देशकों के बारे में बताते हैं, जो अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म से अपने निर्देशन का लोहा मनवा चुके हैं।
एटली
'जवान' साउथ के मशहूर निर्देशक एटली की पहली फिल्म है। इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति ने अहम भूमिका निभाई है, वहीं दीपिका पादुकोण की मेहमान भूमिका को भी खूब सराहा गया है। फिल्म शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। एटली साउथ में इससे पहले 'राजा रानी', 'थेरी', 'मर्सल' और 'बिगिल' जैसी सफल फिल्में दे चुके हैं।
संदीप रेड्डी वांगा
संदीप रेड्डी वांगा ने 2017 में विजय देवरकोंडा को लेकर तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का निर्देशन किया था, जो हिट रही थी। हालांकि, इस फिल्म से उन्हें इतनी प्रसिद्धि नहीं मिली, जितना इसके हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' से मिली, जिसके हीरो शाहिद कपूर थे। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 380 करोड़ रुपये कूटे थे। अब संदीप अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अपनी दूसरी हिंदी फिल्म 'एनिमल' लेकर आ रहे हैं।
एआर मुरुगादॉस
बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत करने वाले निर्देशकों की सूची एआर मुरुगादॉस के बिना अधूरी हैं। उन्होंने 'गजनी' से बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी इस पहली हिंदी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया। आमिर खान और असिन ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। 7 करोड़ रुपये की लागत से यह फिल्म बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये बटोरे। अक्षय कुमार के साथ उनकी दूसरी हिंदी फिल्म 'हॉलिडे' भी सुपरहिट रही थी।
प्रभुदेवा
प्रभुदेवा का नाम उन निर्देशकों में शुमार हैं, जो न सिर्फ दक्षिण भारत, बल्कि हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी लोकप्रिय हैं। उन्होंने 2009 में फिल्म 'वॉन्टेड' से बॉलीवुड में कदम रखा था और यही वो फिल्म थीं, जिससे देवा रातों-रात चर्चा में आ गए थे। फिल्म के हीरो सलमान खान थे और आयशा टाकिया उनकी जोड़ीदार थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 93 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था।
सिद्दीकी
दिवंगत निर्देशक सिद्दीकी ने साउथ में कई सफल फिल्में देने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'बॉडीगार्ड' थी। इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म से ही सिद्दीकी ने हिंदी भाषी दर्शको को अपना मुरीद बना दिया। इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 60 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी।