प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनास ने सोफी से की शादी, पढ़ें वेडिंग की सारी डिटेल
क्या है खबर?
लंबे समय से खबरें थीं कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के जेठ (निक जोनास के भाई) जो जोनास अपनी मंगेतर से शादी करने वाले हैं।
कयास लगाए जा रहे थे कि शादी गर्मियों में ही होगी। लेकिन दोनों ने अचानक ही शादी करके दुनिया को सरप्राइज दे दिया है।
शादी का कार्यक्रम लास वेगास में संपन्न हुआ।
बता दें यह कपल बुधवार की रात बिलबॉर्ड्स म्यूज़िक अवॉर्ड्स के लिए अमेरिका के लास वेगास पहुंचा था।
रीति-रिवाज
लास वेगास में की शादी
बिलबॉर्ड्स म्यूज़िक अवॉर्ड्स में जोनास ब्रदर्स ने शानदार परफॉरमेंस दी थी।
इसके बाद सोफी और जो, लास वेगास के एक वेडिंग हॉल में पहुंचे और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी कर ली।
अभी परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं की है। लेकिन फैन पेज पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें सोफी दुल्हन के लिबास में दिख रहीं हैं और उनके साथ जो जोनस भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
वायरल हो रहा वीडियो
Looks like Sophie Turner and Joe Jonas are getting married!! pic.twitter.com/zSW17g5cHC
— Myeisha Essex (@MyeishaEssex) May 2, 2019
जानकारी
600 डॉलर में हुई शादी!
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेडिंग में केवल 600 डॉलर (लगभग 41,000 रुपये) का खर्चा आया है। माना जा रहा है कि जल्द ही जो और सोफी अपने दोस्तों के लिए एक भव्य रिसेप्शन रखेंगे।
रिश्ता
दो साल पहले जो-सोफी ने की थी सगाई
जानकारी दे दें कि जो और सोफी ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अक्टूबर 2017 में अपनी सगाई की खबर दी थी।
प्रियंका की शादी में जो के परिवार के साथ सोफी भी भारत आईं थीं।
सोफी और जो अक्सर एक साथ स्पॉट होते रहे हैं।
शादी की खबर आते ही फैन्स लगातार इस सीक्रेट वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं।
परिचय
प्रियंका के जेठ-जेठानी हैं जो और सोफी
मालूम हो कि सोफी, हॉलीवुड वेब सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में नज़र आ रही हैं। उनके किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं। बता दें कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का यह फाइनल सीज़न है।
सोफी की उम्र 23 साल है। वहीं, जो, जोनास ब्रदर्स में दूसरे नंबर के हैं।
निक, जो से छोटे हैं ऐसे में जो रिश्ते में प्रियंका के जेठ लगते हैं।
निक की तरह ही जो भी गायक हैं।