सूरज पंचोली ने की जिया खान की मां के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की मांग
बॉलीवुड के चर्चित जिया खान आत्महत्या मामले में आरोपी सूरज पंचोली ने जिया की मां राबिया खान के खिलाफ अदालत में अर्जी दायर की है। सूरज ने राबिया पर ट्रायल में देरी लगाने के आरोप में गैर-जमानती वारंट जारी करने की गुजारिश की है। सूरज ने आरोप लगाया है कि राबिया जानबूझकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की स्पेशल कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं और ट्रायल को लटकाने की कोशिश कर रही हैं।
सूरज ने आवेदन में क्या लिखा?
सूरज ने अपने आवेदन में लिखा, 'मामले में मूल शिकायतकर्ता को प्रोसेक्यूशन ने कई बार समन भेजा लेकिन वह अपना बयान देने के लिए कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं। शिकायतकर्ता बार-बार पेश न होकर ट्रायल में अदालत का सहयोग नहीं कर रही हैं और यह टलता जा रहा है।' खबर है कि CBI जज एएस सय्यद ने जांच एजेंसी को इस आवेदन का जवाब दायर करने के लिए कहा है।
राबिया बता चुकी हैं अनुपस्थिति की वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार अदालत राबिया को फरवरी 2022 से समन भेज रही है, लेकिन वह एक बार भी नहीं आईं। अपनी अनुपस्थिति को लेकर राबिया ने दो बार जवाब दायर किया था। एक बार उन्होंने न आने का कारण बताते हुए कहा कि उनके यहां इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं थी। दूसरी बार उन्होंने कहा कि उनका घर बाढ़ में घिरा था। इस मामले की अगली सुनवाई अब 7 जुलाई को होगी।
अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं जिया
बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान 3 जून, 2013 को अपने जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिया ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। जिया की मौत को लेकर काफी विवाद हुआ था। इस मामले में कहा गया था कि जिया के बॉयफ्रेंड और अभिनेता सूरज पंचोली ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था। जिया की मां राबिया ने इसे हत्या बताते हुए कहा था कि जिया कभी अपनी जान ले ही नहीं सकती।
बीते साल CBI को मिली थी जांच
इस मामले की सुनवाई मुंबई सेशन कोर्ट में चल रही थी। बीते साल जुलाई में पंचोली के खिलाफ चल रहे मुकदमे को CBI की विशेष अदालत में स्थानांतरित किया गया था। इस केस की सुनवाई मार्च, 2019 में शुरू हुई थी। दिसंबर 2019 में CBI ने सेशन कोर्ट को केस स्थानांतरित करने के लिए एक आवेदन दिया था। पंचोली को मामले में 10 जून, 2013 को गिरफ्तार किया गया था। जुलाई में उन्हें जमानत मिल गई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज का ठप्प पड़े करियर को रफ्तार देने के लिए सलमान खान सामने आए हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'बारिश' में सूरज को साइन किया है।