
सूरज बड़जात्या अब करेंगे OTT का रुख, जानिए कैसी होगी पहली वेब सीरीज
क्या है खबर?
सूरज बड़जात्या भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक हैं। उन्होंने अब तक एक से बढ़कर एक कई पारिवारिक फिल्मों का निर्देशन किया है।
सूरज बड़े पर्दे के बाद अब OTT पर भी अपना जादू दिखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
वह सोनी लिव की आगामी वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' के जरिए OTT की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
यह सीरीज इसी साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होगी।
सूरज
3 वेब सीरीज का निर्माण करेंगे सूरज
सूरज अपने बैनर राजश्री प्रोडक्शंस के जरिए एक नहीं, बल्कि तीन वेब सीरीज का निर्माण करने वाले हैं।
ये तीनों प्रोजेक्ट परिवार के अनुकूल होंगे, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकेगा।
इस बारे में सूरज ने कहा, "हमें सभी प्लेटफार्मों की तरफ से राजश्री की तरह की कहानियां बनाने की पेशकश की गई है। महामारी के बाद, परिवार एक साथ आए हैं। मैं खुश हूं। हम जल्द ही तीन-चार सीरीज शुरू करने की प्रक्रिया में हैं।"