Page Loader
सूरज बड़जात्या के बेटे की पहली फिल्म का नाम होगा 'दोनों', इस दिन सामने आएगा टीजर 
सूरज बड़जात्या के बेटे की पहली फिल्म का नाम होगा 'दोनों' (तस्वीर: ट्विटर/@rajshri)

सूरज बड़जात्या के बेटे की पहली फिल्म का नाम होगा 'दोनों', इस दिन सामने आएगा टीजर 

Jul 20, 2023
05:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। अब उन्होंने अपनी पहली फिल्म के शीर्षक का ऐलान कर दिया है। अवनीश ने अपनी पहली फिल्म का नाम 'दोनों' रखा है। इसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म का टीजर 25 जुलाई को जारी किया जाएगा। फिलहाल, फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

दोनों

रोमांटिक ड्रामा होगी फिल्म 

राजश्री प्रोजेक्शन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए अवनीश की पहली फिल्म के नाम से पर्दा उठाया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दो अजनबी, एक मंजिल। दोनों.. टीजर 25 जुलाई को आएगा।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दोनों' के जरिए सनी देओल के बेटे राजवीर और पूनम ढिल्लो की बेटी पालोमा ठकेरिया अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। खबर है कि यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो