सोनू सूद ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, साझा की तस्वीरें
अभिनेता सोनू सूद ने आज यानी 17 जुलाई को आषाढ़ी एकादशी के खास मौके पर दादर के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन किए। सोनू ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए। सोनू ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया।'
यहां देखिए तस्वीरें
फिल्म 'फतेह' में नजर आएंगे सोनू
पिछले कुछ दिनों से सोनू अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिनंदन गुप्ता करेंगे, जो 'बाजीराव मस्तानी' और आगामी फिल्म 'शमशेरा' के सहायक निर्देशक हैं। यह फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में सोनू को कभी ना देखे गए एक्शन दृश्य करते देखा जाएगा। यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। फिल्म Zee स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है।