
उर्वशी रौतेला के बाद सट्टेबाजी ऐप मामले में फंसे सोनू सूद, ED ने किया तलब
क्या है खबर?
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेता सोनू सूद को अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि सोनू ने ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ प्रमोशनल साझेदारी की, जिस पर भारत में प्रतिबंध है। यह ऐप अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और पैसों की हेराफेरी में शामिल है। ED ने अभिनेता को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने का आदेश दिया है।
मामला
ये सितारे भी जांच के दायरे में शामिल
प्रवर्तन निदेशालय ने उर्वशी को 1xBet सट्टेबाजी मामले में तलब किया है। इसके अलावा इसी अवैध ऐप सट्टेबाजी मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना से भी ED अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं। उधर मिमी चक्रवर्ती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती भी जांच के घेरे में हैं। बता दें कि 16 सितंबर को उर्वशी को ED के सामने पेश होना था, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वह पूछताछ के लिए मुख्यालय नहीं पहुंचीं।
ट्विटर पोस्ट
पहले भी सोनू से पूछताछ कर चुका ED
The Enforcement Directorate has summoned Bollywood actor Sonu Sood to appear before it for questioning at its headquarters in Delhi on September 24 in connection with the illegal betting app 1xBet case: Officials
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(file pic) pic.twitter.com/ULwa4pS6fo