सुशांत की मौत से छिड़ी नेपोटिज्म बहस पर बोले सोनू सूद- टैलेंट से नहीं पड़ता फर्क
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को खोने के दर्द से अब भी देश उभर नहीं पा रहा है। उनका अचानक जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा था। सुशांत की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है। कई मशहूर हस्तियों ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। अब अभिनेता सोनू सूद में भी सुशांत की मौत और नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
किसी के टैलेंट से फर्क नहीं पड़ता- सोनू सूद
सोनू सूद ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इस बात से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप में कितना टैलेंट। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के स्ट्रगल को लेकर कहा कि उनके टैलेंट से किसी को भी फर्क नहीं पड़ा। लेकिन यहां अपने लिए जगह बनाना और उसे बरकरार रख पाना बेहद मुश्किल है। सोनू ने कहा कि इंडस्ट्री में कम ही आउटसाइडर्स ऐसे हैं जिन्होंने एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है।
इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने दिया लोगों को जीवनदान- सोनू सूद
इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को में लेकर सोनू ने कहा, "सुशांत की मौत के लिए स्टार किड्स या बड़ी हस्तियों को जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल ठीक नहीं है। क्योंकि इंडस्ट्री में बहुत सी हस्तियां ऐसी भी हैं जिन्होंने कई लोगों को जैसे एक जीवदान दिया है।" उन्होंने कहा कि आप सिर्फ किसी को सम्मान दीजिए और यह फैसला वक्त पर ही छोड़ दीजिए कि क्या चीज सही है और क्या गलत।
लोगों के लिए मसीहा बन चुके हैं सोनू सूद
गौरतलब है कि सोनू सूद पिछले कुछ वक्त से अपनी समाजसेवा को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण दूसरे शहरों में फंसे हजारों प्रवासियों को उन्होंने परिवार के पास घर पहुंचाया है। उन्होंने प्रवासियों को ट्रेन और बसों से लेकर हवाई जहाज तक की सुविधा दी। इसके अलावा सोनू ने कई लोगों तक भोजन भी पहुंचाया। इस मुश्किल वक्त में वह कई लोगों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए हैं।
डिप्रेशन में सुशांत सिंह राजपूत
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो उन्होंने 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाक आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार वह छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। इस सिलसिले में वह कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि सुशांत जल्द ही शादी करने वाले थे।