अगली खबर

सोनू सूद ने दी पत्नी सोनाली के स्वास्थ्य की जानकारी, लिखा- दुआ में ताकत होती है
लेखन
दीक्षा शर्मा
Mar 26, 2025
01:45 pm
क्या है खबर?
सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद सोमवार (24 मार्च) रात एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। दरअसल, मुंबई नागपुर हाइवे पर सोनाली की गाड़ी की भिड़त एक ट्रक से हो गई थी।
सोनू की पत्नी सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ सफर कर रही थीं। यह गाड़ी सोनाली का भतीजा चला रहा था।
फिलहाल तीनों का इलाज नागपुर के मैक्स अस्पताल में चल रहा है।
अब सोनू ने सोनाली का स्वास्थ्य अपडेट दिया है।
बयान
सोनू सूद ने जताया प्रशंसकों का आभार
सोनू ने लिखा, 'दुआ में बड़ी ताकत होती है और हमने इसे एक बार फिर महसूस किया है। आपकी सभी प्रार्थनाओं और दिल से किए गए संदेशों के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आपके समर्थन की सराहना करते हैं। सोनाली और परिवार के अन्य दो सदस्य ठीक हो रहे हैं। आपके प्यार और दयालुता के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। सोनू सूद और परिवार।'
बता दें कि सोनू इस वक्त नागपुर में अपनी पत्नी के साथ हैं।