सोनू सूद थूक लगी रोटी खाने को तैयार? भड़की कंगना ने यूं किया पलटवार
एक तरफ जहां अभिनेता साेनू सूद अपने मुखर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। चाहे मसला फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हो या फिर राजनीति से। दरअसल, सोनू ने सोशल मीडिया पर मानवता को लेकर एक बयान दिया था, जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है और अब इसी को लेकर कंगना ने उन पर तंज कसा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
बहस शुरू कहां से हुई?
दरअसल, यह पूरी बहस उत्तर प्रदेश सरकार के उस आदेश से उपजी है, जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों और भोजनालयों पर मालिकों के नाम प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है। सोनू ने इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा, 'हर दुकान पर केवल एक ही नेम प्लेट होनी चाहिए: मानवता।' इस बयान को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकार के निर्देश की आलोचना के रूप में टैग करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
सोनू के इस जवाब की वजह से हो रहा विवाद
एक शख्स ने वो वीडियो साझा किया, जिसमें खाना बनाने वाला शख्स रोटी बनाते वक्त उस पर थूक रहा है। उसने लिखा, 'थूक लगी रोटी सोनू को पार्सल करनी चाहिए ताकि भाईचारा बना रहे।' जवाब में सूद ने लिखा, 'हमारे श्री राम जी ने शबरी के खट्टे बेर खाए तो मैं क्यों नहीं खा सकता? हिंसा को अहिंसा से हराया जा सकता है मेरे भाई। मानवता बस बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम।' सोनू का यही दांव उल्टा पड़ गया।
यूजर का पोस्ट
कंगना ने यूं कसा तंज
कंगना ने सोनू के पोस्ट पर लिखा, 'अब आपको पता है कि सोनू जी अपने खुद के तथ्यों को ध्यान में रखकर अपनी खुद की रामायण बनाएंगे। वाह, क्या बात है, बॉलीवुड से एक और रामायण।' इससे पहले कंगना ने लिखा था, 'सहमत हूं, हलाल को 'मानवता' से बदल दिया जाना चाहिए। उधर सोनू के थूक लगी रोटी खाने की बात सुनकर लोग भड़क गए हैं। वो उनके बयान और उसे रामायण से जोड़ने पर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
कंगना का पोस्ट
विवाद बढ़ता देख सोनू ने पेश की सफाई
सोनू ने अपने नए ट्वीट में लिखा, 'मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है, जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दें, लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक-दूसरे को समझाने में लगे हैं, उतना जरूरतमंद लोगों पर लगा दें। वैसे आपको बता दूं कि UP सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। उत्तर प्रदेश और बिहार का हर घर मेरा परिवार है।'
सोनू ने दी सफाई
काफी पहले से चला आ रहा कंगना-साेनू का विवाद
वैसे कंगना और सोनू के बीच पहली बार विवाद देखने को नहीं मिला है। इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब सोनू ने उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' से किनारा किया था। सोनू का आरोप था कि कंगना ने फिल्म से उनके 80 प्रतिशत सीन काट दिए थे।