'फतेह' और 'गेम चेंजर' की भिड़ंत पर सोनू सूद बोले- अच्छी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं
अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए सोनू बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। आजकल वह इसी के प्रचार में जुटे हैं। 'फतेह' को 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' से होगा। अब सोनी ने 'फतेह' और 'गेम चेंजर' की भिड़ंत पर चुप्पी तोड़ी है।
'गेम चेंजर' राम चरण के लिए गेम चेंजर साबित हो- सोनू
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में सोनू ने 'फतेह' और 'गेम चेंजर' के टकराव पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "अच्छी फिल्में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती हैं। ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, जो एक ही दिन 2 या 3 फिल्में रिलीज हुईं और सभी ने अच्छा प्रदर्शन भी किया।" उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि सभी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें और सभी को फायदा मिले। 'गेम चेंजर' राम चरण के लिए गेम चेंजर साबित हो।"
सोनू को चिरंजीवी से मिला समर्थन
सोनू ने बताया कि उन्हें राम चरण के पिता और दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी से भी समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, "मैं हाल ही में चिरंजीवी सर से बैंगलोर के एयरपोर्ट लाउंज में मिला था। इस दौरान उन्होंने 'फतेह' का ट्रेलर देखा और उन्हें यह खूब पसंद भी आया।" सोनू ने खुलासा किया कि चिरंजीवी उनकी फिल्म का प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं। इसके साथ सोनू ने 'गेम चेंजर' की टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं।