सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
पिछले लंबे समय से अभिनेता सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में सोनू की जोड़ी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब निर्माताओं ने 'फतेह' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस टीजर में जैकलीन की भी झलक दिख रही है।
जानिए कब रिलीज होगी 'फतेह'
'फतेह' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। जी स्टूडियो ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'किरदार ईमानदार रखना, जनाजा शानदार निकलेगा।' यह 'फतेह' एक साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है। सोनू के निर्देशन में बन रही यह पहली फिल्म है। फिल्म में सोनू को कभी ना देखे गए एक्शन दृश्य करते देखा जाएगा।