सोनू सूद बने ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी 2020, कई भारतीय हस्तियों ने बनाई लिस्ट में जगह
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस और लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों लोगों की मदद करने के कारण काफी सुर्खियों में रहे हैं। अब भी वह लगातार लोगों की मदद के लिए खड़े दिख रहे हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर सोनू के फॉलोअर्स की संख्या भी काफी बढ़ गई है। अब सोनू सूद ने इस कारण एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, हाल ही में वह ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी 2020 चुने गए हैं।
सोनू सूद ने दी सभी हस्तियों को कड़ी टक्कर
ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार ईस्टर्न आई में प्रकाशित एक रिपोर्ट में 50 एशियाई हस्तियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें सोनू सूद को पहला स्थान मिला है। इस लिस्ट में दुनियाभर की उन हस्तियों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने नेक कामों से समाज में सकारात्मक छाप छोड़ी है और लोगों को प्रभावित किया है। इस लिस्ट में अभिनेता ने सभी हस्तियों को कड़ी टक्कर देते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
लॉकडाउन में अभिनेता ने प्रवासियों को पहुचाया था घर
गौरतलब है कि सोनू सूद ने इस लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में प्रवासियों को उनके परिवार के पास घर पहुंचाने में काफी मदद की थी। इस दौरान उन्होंने प्रवासियों के खाने, बसें, ट्रेन और हवाई सुविधाओं की भी व्यवस्था करवाई थी।
इस सम्मान के लिए सोनू ने अदा किया शुक्रिया
अब इस सम्मान को लेकर सोनू ने अपने एक बयान में कहा, "मेरे प्रयासों को पहचानने के लिए ईस्टर्न आई का धन्यवाद। इस महामारी के दौरान मुझे एहसास हुआ कि अपने देशवासियों की सेवा करना मेरा फर्ज है।" उन्होंने आगे कहा, "यह एक ऐसी चीज थी जिसके लिए मैं मुंबई आया था। यह एक भारतीय के तौर पर मेरी जिम्मेदारी थी जो मैंने किया और मैं अपनी आखिरी सांस तक नहीं रुकने वाला।"
इन सितारों को मिली टॉप 10 में जगह
अब ईस्टर्न आई के संपादक असजद नजीर ने 50 एशियन सितारों में से शीर्ष 10 की लिस्ट ट्वीटर पर पोस्ट की है। इसमें पहले स्थान स्थान पर सोनू सूद, दूसरे पर कनाडा की यूट्यूबर और अभिनेत्री लिली सिंह, तीसरे पर चार्ली, चौथे पर देव पटेल, पांचवे पर अरमान मलिक, छठे पर प्रियंका चोपड़ा, सातवें पर दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास, आठवें पर मिंडी कालिंग, नौवें पर सुरभि चंदना और दसवें कुमाई ननजियानी हैं।
देखिए असजद नजीर का ट्वीट
इन भारतीय हस्तियों ने भी बनाई लिस्ट में जगह
ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी 2020 में कई भारतीय कलाकारों ने जगह बनाई है। इसमें 11वें स्थान पर आयुष्मान खुराना, 14वें पर दिलजीत दोसांझ, 16वें शहनाज गिल, 20वें पर अमिताभ बच्चन, 23वें पर पंकज त्रिपाठी, 25वें पर आसिम रियाज, 26वें पर शिवानी जोशी और मोहसीन खान, 30वें पर रैया शर्मा, 32वें पर मसाबा गुप्ता, 36वें पर कॉमेडियन सलोनी गौर, 40वें पर निया शर्मा, 42वें पर ध्वनि भानुशाली, 47वें हेली शाह और 50वें पर अनुष्का शंकर जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं।