
सोनू निगम ने गुलाब की पंखुड़ियों से धोए आशा भोसले के पैर, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
दिग्गज गायिका आशा भोसले के योगदान, उनकी यात्रा और उपलब्धियों पर आधारित किताब 'स्वरस्वामिनी आशा' का 28 जून को मुंबई में विमोचन हुआ।
इस कार्यक्रम में आशा भोसले, सोनू निगम, जैकी श्रॉफ, पूनम ढिल्लों जैसे सितारों ने शिरकत की।
इस दौरान गायक सोनू निगम ने पानी और गुलाब की पंखुड़ियों से आशा के पैर धोए, वहीं अभिनेता जैकी ने गायिका के पैर छूए और उन्हें एक पौधा भेंट किया।
दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बयान
इन्होंने पूरी दुनिया को गाना सिखाया है- सोनू
पुस्तक के विमोचन के मौके पर सोनू ने कहा, "देवी मां प्रणाम, आज सीखने के लिए बहुत साधन हैं, लेकिन जब सीखने के लिए कुछ नहीं था तो लता जी और आशा जी थीं। इन्होंने पूरी दुनिया को गाना सिखाया है।"
वहीं इस खास मौके पर आशा ने अपने करियर के किस्से और किताब के बारे में अपने उत्साह को साझा किया। साथ ही जबरदस्त प्यार और समर्थन के लिए आभार जताया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Sonu Nigam ne Asha Bhosle ke Dhoye Charan @SonuNigamSingh @ashabhosle #sonunigam #ashabhosle #singer pic.twitter.com/Lzeo1Oo6aL
— Surya V Ravane (@SuryaRavane) June 28, 2024