अनु मलिक का झूठ सामने लाए सोनू, बोले- काम न मांग ले, इसलिए नौटंकी करते थे
मशहूर गायक सोनू निगम ने एक बार फिर अनु मलिक को आडे़ हाथ लिया है। उन्होंने बताया कि संघर्ष के दिनों पर अनु कैसे झूठ बोलकर उनसे किनारा करते थे, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं वह उनसे काम न मांग लें। हाल ही में सोनू ने अपने संघर्ष के दिनों पर बातचीत की और बताया कि उनके लिए इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले सोनू।
छोटा भाई बनने का नाटक करते थे अनु- सोनू
एक पॉडकास्ट में सोनू बोले, "सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए हरेक को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मैं सुबह घर से निकलता था और फोन बूथ से लोगों को फोन करके काम मांगता था।" उन्होंने कहा, "संघर्ष के दिनों में जब अनु जी को फोन करता था तो वह झूठ बोलते थे। कहते थे कि अनु जी नहीं हैं। वह उनके छोटे भाई अबू बोल रहे हैं। मैं जानता था, वो ही थे, लेकिन समय सबका आता है।"
7 घंटे ऑडिशन की लाइन में खड़े रहे साेनू
सोनू ने बताया, "मैं पहली बार 1991 में उषा खन्ना के ऑडिशन में गया था। मेरी उम्र 18 साल थी। उन्होंने मुझे सरगम स्टूडियो में एक रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया। मैंने अलका याग्निक और कुमार सानू को वहां आकर गाते देखा। उन्होंने मुझसे बैठने को कहा, लेकिन मैं खड़ा रहा।" उन्होंने कहा, "मैं 7 घंटे तक खड़ा रहा। मैंने सोचा कि अगर दरवाजा खुलेगा और वे मुझे बैठे हुए देखेंगे तो अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा, इसलिए मैं खड़ा ही रहा।"
सोनू ने अपनी गायकी से किया सबको मंत्रमुग्ध
गायक ने बातचीत में आगे बताया, "आखिरकार मेरा नंबर आ गया और मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। मुझे गाने के लिए अंदर बुलाया गया। जब स्टूडियो बंद होने वाला था तो किसी ने कहा कि ओह ये लड़का खड़ा हुआ है सुबह से यहां। इसको माइक लगाओ। मैंने गाना शुरू किया 'तन्हाई' और हर कोई मुझे सुनकर स्तब्ध रह गया।" सोनू बोले, "अगर मैं यह सोचता कि मैं यहां क्यों खड़ा हूं तो मुझे कभी काम नहीं मिलता।"
"जितना दबोगे, उतना दबाएंगे"
बात करें सोनू और अनु के बीच तालमेल की तो सोनू पहले भी उन पर निशाना साध चुके हैं। कुछ ही समय पहले उन्होंने कहा था, "जब मैं नया-नया था तो वह मुझे धमकाया करते थे। अनु बहुत डराने वाले थे और मैं उनसे बहुत डरता था, लेकिन धीरे-धीरे मुझे समझ आ गया कि उनके साथ कैसे पेश आना है। जितना दबोगे, उतना दबाएंगे।" न सिर्फ सोनू, बल्कि कुमार सानू भी अनु को 'खड़ूस' बता चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सोनू अब तक लगभग 320 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं। उन्हें 2 फिल्मफेयर पुरस्कार, 'कल हो ना हो' के टाइटल ट्रैक के लिए एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्मश्री तक मिल चुका है। हरियाणा सरकार द्वारा सोनू को 'हरियाणा गौरव सम्मान' प्राप्त है।