
सोनू निगम पर शाे में फेंके गए पत्थर और बोतल? गायक बोले- ऐसा कुछ नहीं हुआ
क्या है खबर?
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह खबर खूब चर्चा में रही कि दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के 'इंजीफेस्ट 2025' में रविवार को सोनू निगम को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा।
बताया गया कि शो के दौरान तब अफरा-तफरी मच गई, जब भारी भीड़ में से छात्र-छात्राओं ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे सोनू और उनकी टीम मुश्किल में पड़ गई।
अब इस पर आखिरकार गायक ने चुप्पी तोड़ दी है।
पोस्ट
जैसा मीडिया में बताया गया है, वैसा कुछ नहीं है- सोनू
सोनू ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, 'जैसा कि मीडिया में बताया गया है, वैसा असल में कुछ नहीं हुआ था। यूनिवर्सिटी में पत्थर या बोतल फेंकने जैसा कुछ नहीं हुआ। स्टेज पर किसी ने एक वेप (इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट) फेंकी थी, जो एक की छाती पर लगी। फिर मुझे इसके बारे में बताया गया। मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के लोगों से अनुरोध किया और उन्हें याद दिलाया कि ऐसा दोबारा हुआ ताे उन्हें शो अचानक रोकना पड़ेगा।'
हेयर बैंड
सोनू ने हेयर बैंड का भी क्रिया जिक्र
गायक ने यह भी बताया कि किसी ने स्टेज पर गुलाबी रंग का हेयर बैंड फेंका था, जिसे उन्होंने तुरंत अपने प्रदर्शन के दौरान पहन लिया। उन्होंने बैंड को 'पूकी' नाम दिया, यह शब्द किसी प्यारी या मनमोहक चीज का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सोनू ने लिखा, 'इसके बाद मंच पर केवल पूकी बैंड ही दिखा।'
चर्चा थी कि दर्शकों के अभद्र व्यवहार के कारण सोनू को बीच में ही अपना लाइव कार्यक्रम रोकना पड़ा था।
रिपोर्ट्स
क्या कहा गया था मीडिया रिपोर्ट्स में?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा छात्र इकट्ठा हुए थे और कुछ लोगों ने गायक पर पत्थर और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी थीं।
यह देख सोनू ने भीड़ से बात करते हुए उनसे सम्मानजनक व्यवहार करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा, "मैं आपके लिए आया हूं यहां, ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन प्लीज ऐसा न करें।"
वीडियो
पिछली बार इस वीडियो को लेकर चर्चा में थे सोनू
इस साल फरवरी में कोलकाता में हुए सोनू के कार्यक्रम से उनका वीडियो सामने आया था।
लाइव शो के दौरान वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई थी। सभी खड़े हो गए थे, जिससे उनकी परफॉर्मेंस में बाधा आ रही थी।
फिर सोनू ने लाइव शो रोककर कहा था, "अगर आपको खड़े होना है तो चुनाव में खड़े हो जाओ यार। प्लीज बिठाओ पीछे। जल्दी करो। मेरा उतना टाइम जा रहा है, मालूम है? मेरे गाने कट करने पड़ेंगे मुझे।"
जानकारी
दुनियाभर में लोकप्रिय हैं सोनू
सोनू अब तक लगभग 320 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं। उन्हें 2 फिल्मफेयर पुरस्कार, 'कल हो ना हो' के टाइटल ट्रैक के लिए एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्मश्री तक मिल चुका है। हरियाणा सरकार द्वारा सोनू को 'हरियाणा गौरव सम्मान' प्राप्त है।