सोनू निगम नहीं बनाना चाहते अपने बेटे को सिंगर, बोले- कम से कम भारत में नहीं
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपने लंबे सिंगिंग करियर में एक से एक बेहतरीन गाने गाए हैं। फैंस उनकी जादुई आवाज के दीवाने रहते हैं। हालांकि, वहीं अब सोनू का कहना है कि वह अपने बेटे निवान को उनकी तरह सिंगर नहीं बनाना चाहते। उनका कहना है कि कम से कम भारत में तो उनका बेटा सिंगिंग नहीं करेगा। बता दें सोनू का बेटा काफी समय से दुबई में है और यहीं रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है।
दुबई का टॉम गेमर है सोनू का बेटा
गौरतलब है कि 13 वर्षीय निवान दुबई में गेमिंग में काम कर रहा है। इतनी सी उम्र में वह दुबई के टॉप गेमर्स की लिस्ट में शुमार है। अब टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में सोनू ने कहा, 'सच कहूं तो मैं उसे सिंगर नहीं बनाना चाहता। अब वह भारत में रहेगा ही नहीं।' उन्होंने बताया, 'मैं पहले ही उसे देश से बाहर ले जा चुका हूं, अब वह दुबई में रहता है।'
अपना करियर खुद चुने निवान- सोनू
47 वर्षीय सिंगर ने आगे कहा, 'वह पैदायशी सिंगर है लेकिन उसे दूसरी चीजों में भी दिलचस्पी है। वह दुबई के टॉप मोस्ट गेमर्स में से एक है।' सोनू ने कहा, 'निवान बहुत सारी क्वालिटीज वाला बच्चा है। मैं उसे नहीं बताना चाहता कि उसे क्या करना चाहिए, देखते हैं कि वह खुद क्या करना चाहता है।' खैर अब यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा कि निवान आगे जाकर अपने करियर में क्या करते हैं।
सोनू के साथ सिंगिंग कर चुके हैं निवान
बता दें कि निवान कई बार स्टेज पर पापा सोनू के साथ नजर आ चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान भी निवान ने एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट में भी सोनू का साथ देते हुए सिंगिंग की थी।
पिता सोनू के साथ गुनगुनाते निवान
सोनूु निगम ने किया म्यूजिक इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म का खुलासा
गौरतलब है कि पिछले ही दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोनू निगम ने बताया कि बॉलीवुड ती म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत नेपोटिज्म है। उन्होंने कहा था कि म्यूजिक माफिया नए और टैलेंटेड सिंगर्स की सफलता के रास्ते में मुश्किलें खड़ी करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक ही गाने को नौ-नौ सिंगर्स से गवाया जाता है। सोनू के इस खुलासे के बाद अदनान सामी, अलिशा चिनॉय और मोनाली ठाकुर ने भी उनका समर्थन किया था।